*खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर के 63वा दीवाली मिलन व अन्नकूट महोउत्सव सम्पन्*
इंदौर। खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा के मीडिया प्रभारी विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि समाज की शीर्ष संस्था द्वारा दीवाली मिलन व अन्नकूट महोउत्सव का आयोजन आज रविवार को दलाल बाग किला मैदान वी आई पी रोड पर संपन्न हुआ।
जिसमे समाज के 5000 से अधिक समाज बंधु उपस्थित होकर कल्याण जी महाराज को छपन भोग लगाया एवम महाआरती का भव्य आयोजन हुआ । हजारों समाज बंधुओं भौजन प्रसादी ग्रहण किया।
आयोजन में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कैलाश चंद्र जी शाहारा व गीतादेवी कूलवाल थे।