किसानों के खेत तक सड़क तथा डीपी का पावर बढ़ाएंगे – सज्जन सिंह वर्मा

सोनकच्छ, । किसान  के खेत तक सड़क तथा डीपी का पावर बढ़ाएंगे – सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज किसानों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी घोषणा की है, श्री वर्मा ने किसानों के नाम अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की चिंता करती है। आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है खेत सड़क योजना, जिस पर भारतीय जनता पार्टी और शिवराज ने कभी ध्यान नहीं दिया कि आप कैसे फसल पैदा करते हैं और खेत से बाजार तक लाने में आपको कितनी दिक्कतें आती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर खेत सड़क योजना के माध्यम से हम किसानों के खेत तक सड़क बनाएंगे जिससे किसान अपने खेतों तक आसानी से आ जा सके तथा अपनी फसलों को सुलभता से बाजार तक ला सके।

श्री वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो बिजली की डीपी लगवाई है, वह आवश्यकता अनुरूप नहीं है, थोड़ा सा लोड बढ़ते ही जल जाती है। हमने यह तय किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम इन सभी ट्रांसफार्मर डीपी का पावर बढ़ाएंगे, जहां 100 की लगी है वहां 200 की लगाएंगे, जहां 63 की लगी है वहां 100 की लगाएंगे साथ ही जहां 25 की लगी है वहां 63 की लगाएंगे। जिससे किसानों को बार-बार बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, उनकी बार-बार की होने वाली परेशानियों को हल किया जा सकेगा। साथ ही श्री वर्मा ने कहा कि जो किसान सिंचाई के लिए अपने खेतों में कनेक्शन लेंगे उन्हें उनके खेत तक खंबे हम लगा कर देंगे साथ ही उसमें तार भी हम डालकर देंगे। यह सारे काम कांग्रेस पार्टी सरकार आने के बाद आपके लिए करेगी और इसलिए करेगी क्योंकि यदि प्रदेश का किसान मजबूत है तो यह प्रदेश भी मजबूती से विकास का रास्ता पार करेगा।

*अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की फाइल सबसे पहले साइन करेंगे*

श्री वर्मा ने एक अन्य वीडियो संदेश में प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के लोग हमेशा आपके साथ हैं। कांग्रेस की सरकार आप सभी के सहयोग से बनने वाली है, हमने हमारी सरकार के समय आपके नियमितीकरण तथा ग्रेडेशन का काम प्रारंभ कर दिया था पर शिवराज सिंह जैसे छल कपटी भ्रष्टाचार के पैसे के नशे में डूबे हुए लोगों ने हमारी सरकार खरीदकर गिरा दी। उन्होंने कहा कि जब अतिथि शिक्षक भोपाल में अपना हक मांगने गए तो भाजपा सरकार ने उनके ऊपर लाठियां बरसाई, साथ ही श्री वर्मा ने कहा कि आजकल एक नेता जो भाजपा में है उन्होंने बयान दिया था की अतिथि शिक्षकों के लिए अगर सड़क पर उतरना पड़े, तो वह उतरेंगे। अब फैसला आपको करना है, आपको न्याय करना है, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले अतिथि शिक्षकों की फाइल पर हम साइन करेंगे