इस बार राऊ विधानसभा में जय भाजपा – तय भाजप
बढ़ रहा राऊ एक नए सवेरे की ओर, चारो और छा रहा केवल भाजपा का शोर
इंदौर, । इस बार राऊ विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल रही है, हर क्षेत्र भाजपा मय दिखाई दे रहा है। भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा की कार्यशैली और कार्यकुशलता से हर कोई परिचित है और अब क्षेत्र की जनता उनके कुशल नेतृत्व में क्षेत्र का विकास चाहती है, इसलिए जनसंपर्क में एक अलग ही उत्साह और अपनेपन की भावना नजर आ रही है।
17 नवंबर को मतदान होगा, उसके पहले राऊ का हर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने स्वंय पहुंचकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और इस बार सेवा का मौका देने की बात कहीं। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने राऊ क्षेत्र के मिर्जापुर में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क की शुरुआत की। क्षेत्र में प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ। घर-घर से उन पर पुष्पवर्षा की गई तो महिलाओं ने आरती उतारकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इसके बाद जनसंपर्क का काफिला ईंट भट्टी पार्वती नगर पहुंचा। यहां जनता के जोरदार समर्थन के बीच मधु वर्मा को रहवासियों ने पानी, बिजली, सडक़ की समस्या बताई जिन्हें हर करने का आश्वाशन दिया। इसके बाद जनसंपर्क शिवधाम, बिहाडिया, तिल्लोर खुर्द में पहुंचा। यहां भी भाजपा प्रत्याशी ने स्थानीय परिवारजनों से आत्मीय मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
जिराती और रावलिया भी पहुंचे
चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है, इसलिए बड़े नेताओं की रैलियों-सभाओं के बाद स्थानीय नेता अपने स्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे है। पूर्व क्षेत्रिय विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, रवि रावलिया सहित कई नेता चुनाव प्रचार में मधु वर्मा के जनसंपर्क में पहुंचे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत हुए
राऊ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सनावदिया में जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय परिवारजनों के मिलें अभूतपूर्व प्रेम से अभिभूत नजर आए। इस अवसर पर समस्त स्थानीय रहवासी गण, माताएं – बहनें, वरिष्ठ जन एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने हमेशा वादे किए, लेकिन पूरे कभी नहीं किए
कांग्रेस चुनाव जीतने के पहले जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं किए। 15 माह की सरकार में जीतने भी वादे किए थे उन पर अमल नहीं हो सका, न किसानों का कर्ज माह हुआ और न कोई जनहित में सुविधाएं मिली। यहीं नहीं कांग्रेस ने कई जनहित की योजनाएं भी बंद कर दी थी। लेकिन भाजपा सरकार ने फिर उन्हें शुरू करवाया। भाजपा सरकार ने बुजर्गों को फिर तीर्थ यात्रा पर भेजा तो लाड़ली बहनों को सम्मान दिलाया।