जनसंपर्क के दौरान दादा से मिलने के लिए करी स्कूल की छुट्टी,खाई मम्मी की डांट

*लोगों के सिर चढ़कर बोली दादा कि दिवानगी,जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब*

*जीवन में खुशियों की रोशनी बिखेरना ही भाजपा का उद्देश्य है।कांग्रेस घरों में अंधेरा और जीवन में निराशा फैलाती है जबकी भाजपा खुशियों का उजाला लाती है-रमेश मेंदोला*

*जनसंपर्क के दौरान दादा से मिलने के लिए करी स्कूल की छुट्टी,खाई मम्मी की डां*

मध्यप्रदेश में लगातार सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकार्ड बनाने वाले भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी रमेश मेंदोला आज जनसंपर्क के लिए निकले तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। आज वार्ड 27 का जनसंपर्क देखकर वहा से गुजरने वाले लोगों ने कहा कि इतनी दिवानगी तो बिरले ही नेताओं के लिए नजर आती है। श्री मेंदोला ने कहा की लोगों के जीवन में खुशियों की रोशनी बिखेरना ही भाजपा का उद्देश्य है। कांग्रेस घरों में अंधेरा और जीवन में निराशा फैलाती है जबकी भाजपा खुशियों का उजाला लाती है। यह बात आज विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने वार्ड 27 में जनसंपर्क के दौरान कही।

*जनसंपर्क के दौरान दादा से मिलने के लिए मारी स्कूल की छुट्टी,खाई मम्मी की डांट*

इंदौर।विधानसभा 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला जी बच्चों से बहुत ही स्नेह करते है। अपने जनसंपर्क के दौरान उन्हे जहां भी नन्हे-मुन्ने बच्चे मिलते, दादा उन्हे अपनी गोद में बैठा कर दुलार करने लगते और उनका माला पहनाकर स्वागत करते। आज वार्ड 27 के जनसंपर्क के दौरान ऐसा वाकया कई बार देखने को मिला जहां पर दादा ने बच्चों को दुलार किया। तो वहीं दादा के प्रति बच्चों की बड़ी अजीब दिवानगी देखने को मिली।कई बच्चे ऐसे मिले जो आज दादा से मिलने के कारण अपने स्कूल नहीं गए।यह बात दादा को जनसंपर्क के दौरान उनके माता पिता ने बतलाई।कई बच्चों के माता पिता ने दादा से शिकायत करते हुए कहा कि आज यह आप से मिलने के कारण स्कूल नहीं गया।सुबह उठकर बोलने लगा कि मम्मी आज स्कूल नहीं जाउंगा,जब उनसे स्कूल नहीं जाने की वजह पूछी तो कहने लगा की आज अपने घर दादा आएंगे, मुझे उनसे मिलना है।दादा के प्रति बच्चों की दिवानगी देखते ही बन रही थी।जब दादा उनके घर जीत का आशीर्वाद लेने जाते तो बच्चे दादा दादा कहकर पुकारते थे और दादा को अपने हाथों से माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद देते थे।

*जनसंपर्क के दौरान यह कार्यकर्ता रहे मौजूद*

निगम सभापति मुन्नालाल लाल यादव जी, सुरेश कुरवाड़े जी, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव (गुड्डा भैया) जी, समाजसेवी राजेश गावड़े जी, मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी जी, मंडल महामंत्री मनीष जैन जी, दीपेश यादव जी, बूथ अध्यक्ष राजेश मिमरोट, अंकित यादव जी, प्रदीप श्रीवास जी, दीपक खंडेलवाल जी, रंजना यादव जी, नीतू जायसवाल जी, नितिन कुशवाहा जी, सुनीता चौहान जी, अभिषेक गुप्ता जी, श्रीकांत श्रीवास जी, दीपा श्रीवास्तव जी, विनोद गंगगौरे, अंकेश बरुआ जी, वार्ड अध्यक्ष रवि पारगीर, विनोद गंगगोरे, आशीष राजवेद, सुरेश अग्रवाल, जीतू जायसवाल जी, किरण बुंदेला जी, श्रीमती गीता यादव जी, मोहनी पांचाल जी, कविता पवार जी, श्रीमती सुषमा पटेल जी, आईटी एवं चिंतामन रोड़गे जी, जीतू कुशवाहा जी, जैसी पाटीदार जी देवकी शर्मा जी उषा खड़े जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जन रेह मौजूद