प्राचीन मंदिर धरोहर वार्ड क्रमांक 67 में स्वच्छता की देवी श्रीमती गौड़ का भव्य स्वाग
इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार नंबर वन का तमगा दिलाने वाली स्वच्छता की देवी भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का प्राचीनतम मंदिर एवं ऐतिहासिक होलकर वंश की धरोहर वाले वार्ड
छत्री बाग.. रामद्वारा क्षेत्र में भव्य स्वागत कर अपनी लाड़ली प्रत्याशी का अभिनंदन किया।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने अपना जनसम्पर्क ब्रह्मलीन लक्ष्मणसिंह गौड़ की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके प्रारंभ किया।
श्रीमती मालिनी गौड़ ने महापौर पद पर रहते हुए इस धार्मिक क्षेत्र में कान्हा नदी पर गणगौर घाट के विकास के साथ साथ स्मार्ट सिटी मॉडल के तहत इस क्षेत्र को दो महत्व पूर्ण सड़क
जिसमे
महुनाका से टोरी कार्नर
एवम
जयरामपुर से गोराकुंड
बनाने पर क्षेत्र के रहवासियों ने आज श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को गुड़ की गजक से तोलकर अभिनंदन किया।
इन्दौर
शहर को स्वच्छता में पूरे विश्व मे पहचान दिलाने वाली देवी को एक नन्ही बालिका ने झाडू भेंट कर स्वागत किया।
अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला विराजित होने पर भक्तो ने श्रीमती मालिनी गौड़ को रामजी की सुंदर प्रतिमा और तलवार भेट की।
श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का जनसंपर्क महुनका से प्रारंभ होकर
लोधा कॉलोनी , बालकृष्ण कॉलोनी , बियाबानी,रविदासपुरा , छत्रीबाग व्यंकटेश मंदिर , रामद्वारा ,जोशी मोहल्ला , बारा भाई,प्रेम प्रकाश आश्रम ,जवाहर नगर , काटजू कॉलोनी से जयरामपुर कॉलोनी पर समाप्त हुआ।
जन सम्पर्क मार्ग पर जगह जगह श्रीमती मालिनी गौड़ का भव्य स्वागत किया गया ।
कही आरती उतारी गई तो कही पुष्पवर्षा कर गौड़ का स्वागत किया गया ।
शाम को जगह जगह आतिशबाजी से अभिनंदन किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवम एम आई सी सदस्य
श्रीमती प्रिया डांगी,
वरिष्ठ भाजपा नेता शिवसिंह गौड़ ,बंसीलाल चौरसिया सहित क्षेत्र के सैकड़ो गण्यमान्य नागरिक भी मौजुद थे।
कल प्रातः 9 बजे से वार्ड 69 के वार्ड में जन सम्पर्क होगा।



