सरकारी भर्ती में युवाओं के साथ छल कपट का भाजपा हिसाब

*सरकारी भर्ती में युवाओं के साथ छल कपट का भाजपा हिसा दे*

*योग्यता की जगह पैसे को महत्व दिया गया – सत्यनारायण पटेल*

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि भाजपा के 18 साल के शासन के दौरान मध्य प्रदेश में युवाओं के साथ छल कपट किया गया । सरकारी नौकरी में योग्यता के स्थान पर पैसे को महत्व दिया गया । इसका हिसाब इस चुनाव में युवा अवश्य लेंगे ।

पटेल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में जनसंपर्क करने के दौरान स्थान स्थान पर युवाओं के साथ संवाद कर रहे थे । इस संवाद में उन्होंने युवाओं की समस्याओं की खुलकर चर्चा की । इसके साथ ही प्रदेश में 18 साल में भाजपा की सरकार द्वारा इन समस्याओं को किस तरह से विकराल स्वरूप दिया गया उस पर भी बातचीत की ।

पटेल ने जनसंपर्क की शुरुआत खजराना गणेश मंदिर से की । वह सबसे पहले मंदिर पहुंचे और गणेश जी की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने उन्हें पुष्प हार पहनाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया गया । खजराना में रोड और खजराना गांव में श्री पटेल ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

*सीवरेज का पानी बह रहा था*

पटेल जनसंपर्क करते हुए दोपहिया वाहन से जब शिव बाग कॉलोनी पहुंचे तो पूरी सड़क पर ड्रेनेज का भरा हुआ था । इस गंदे पानी में से वे वाहन चलाकर आगे निकले । स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से चैंबर का पानी सड़क पर है जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह कॉलोनी रिंग रोड की सर्विस रोड पर स्थित है । इस क्षेत्र में यह गंदा पानी भरा होने और बहता होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं ।

जनसंपर्क में पटेल के साथ अनिल पाटीदार, विजय वर्मा, विजय पाटीदार, रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल थे । पटेल ने आज मुख्य रूप से रविदास मोहल्ला, मायापुरी, रामकृष्ण सेक्टर ई, शिवबाग, देवकी नगर, महादेव नगर , चित्रहार नगर, सरस्वती नगर, कृष्ण बाग, धीरज नगर, सुंदर बाग, पटेल नगर, यशोदा नगर, चित्र नगर, न्याय नगर, आनंदी नगर, मुमताज बाग, संजीवनी नगर, स्वर्ण बाग, गणेश नगर, राजीव नगर आदि क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया ।