इंदौर। महीनों पहले ज्योतिषयौ ने कह दिया था सितंबर में विशेष होने वाला है ज्योतिष वास्तु और कर्मकांड सम्मेलन मैं कहा– केलाश विजयवर्गीय न
सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार संतोष भार्गव, एमके जैन, और प्रदेश प्रवक्ता डॉ संतोष वाधवानी( रत्न विशेषज्ञ) ने जानकारी देते हुए बताया कि मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु शोध संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी रहे
सम्मेलन में आचार्य संतोष भार्गव ने कहा कि जिस ज्योतिष की भविष्यवाणी विधानसभा चुनाव के परिणामों में सही और सटीक निकलेगी उन्हें नगद पुरुस्कार के अलावा मानक उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा
वही कार्यक्रम की शुरुआत पितृ तर्पण की विधि पितृ पर्वत पर की गई मुख्य रूप से एमके जैन ,दिलीप राजपाल ,गोपाल गुरुजी रामचंद्र शर्मा वैदिक, जुगल बाबा, चंद्रभूषण व्यास, रामशंकर तिवारी ,पंकज जैन ,आदि कई विद्वानों को सम्मानित किया गया


