विश्व जागृति मिशन द्वारा श्राद्ध पक्ष में तर्पण
इंदौर , गेंन्देश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर , परदेशीपुरा में श्राद्ध पक्ष में 16 दिन आचार्य श्री कमलेश दीक्षित के सानिध्य में तर्पण संपन्न कराए जा रहे है । आमजन अपने अपने पितरों के लिए उपस्थित हो कर तर्पण का लाभ ले रहे हैं इस आयोजन में आज चतुर्थी के श्राद्ध पर विश्व जागृति मिश , इंदौर मंडल के दिलीप बड़ोले , विजय पाण्डेय ने भी पूर्वजों के लिए तर्पण किए । इस आयोजन को संपन्न कराने में गुजर गोड ब्राम्हण समाज के मधुसूदन तिवारी का उपस्थित जनों का आभार ।


