खेलो एमपी यूथ खेल 2023 मे एथलेटिक्स खेलो का हुआ आयोजन
इन्दौर । खेल एवम युवा कल्याण विभाग इंदौर के तत्वावधान मे आज ग्राम सुमठा के ट्रू वर्ल्ड ऐकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल मे एथलेटिक्स के 10 खेल जैसे 100 मी. 200 मी 400 मी 800 मी 1500 मी ,3000 मी दोड़ तथा हाय जम्प, लांग जम्प, भाला फेक, गोला फेक व चक्का फेक जैसे विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ !
आयोजन के मुख्य अतिथी के तौर पर पधारे भारतीय कुश्ती संघ पत्रिका के संपादक श्री नकुल जी पाटोदी, विशेष अतिथी के तोर पर पधारी मनीषा सोनी मेम, देपालपुर पत्रकार जगत के वरिष्ठ श्री विमल जी फौजी, उदय सिंह जी चावड़ा, श्री यत्नेश जी सेन, व ग्राम पंचायत सुमठा सरपंच श्री रतन सिंह जी पंवार व विद्यालय के संचालक श्री रामप्रसाद जी पंवार व विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति दीपाली गुप्ता मेम ने माँ सरस्वती को दीप प्रज्वालित व माल्याअर्पण कर भूमिपूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की!
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति दीपाली गुप्ता मेम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को खेल के प्रति एकाग्र तथा गतिशील रहने की बात बताई!
देपालपूर खेल समंवयक श्री जय पूरी गोस्वामी जी ने बताया की खेलो एमपी का उदेश्य ग्रामीण खेल प्रतिभावो को निखारना है तथा आज इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न खेलो मे ग्रामीण खेत्र के खिलाडियों का ट्रायल चयन किया गया जो की इंदौर जिला स्तर पर देपालपुर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे !
वही विक्रम परमार व वर्षा जरिया ने चयन समिति तथा , कमल मंडवा, लखन बाथम ,निकिता मेम व अजय सर ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई , तथा दिलीप कुमार जाधव ने कार्यक्रम का संचालन किया!