— हरतालीका तीज पर रतजगा….ख्यात गायको की शाम से अल सुबह तक रहेगा प्रस्तुतियों का दौरा
—- चार ज्योतिर्लिंग की वैदिक परंपरा अनुसार स्थापना, हर कोई कर सकेगा अभिषेक पुजन
इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर उत्सव नगरी के नाम से भी जाना जाता है तीज त्यौहार मनाने का उत्साह यहां पर अलग ही अंदाज में देखने वालों को लुभाता है। हरतालिका तीज 18 सितंबर को पश्चिम क्षेत्र के ख्यात दलाल बाग में विशाल चार धाम मंदिर की अनुपम विशाल प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है यहां पर चारों दिशाओं में अलग-अलग शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी, जिस पर आमजान अभिषेक पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि दलाल बाग में हरतालिका तीज महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है चार धाम की विशाल अनुपम प्रतिकृति बनाई जा रही है जिसमें भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वर और जगदीश अलग-अलग मंदिर पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा में बन रहे हैं इसके साथ ही चारों स्थान पर अलग-अलग विशाल शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी जहां पर प्रभु दर्शन करने के बाद आमजन जलाभिषेक कर सकेंगे 31,151 वर्ग फीट के क्षेत्र को मनोहारी झांकी के रूप में सजाया जाएगा जिसमें 100 से ज्यादा कारीगर लगे हुए हैं|
शाम से सुबह तक भजन संध्या, रतजगा पूजन अर्चन
पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि हरतालिका तीज सोमवार 18 सितंबर को दलाल बाग में शाम से सुबह तक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा ख्यात कलाकार रातभर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे , मातृ शक्तियों के लिए रात्रि में पूजन आरती और अभिषेक की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है पूजन एवं अभिषेक पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के सानिध्य मे संपन्न कराया जाएगा पं.रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि वेद पाठी ब्राह्मणों के साथ आचार्य विद्वानों की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।
पंडित योगेंद्र महंत, महिला संयोजिका श्रीमती सावित्री महंत, अर्पणा जोशी , अनीता व्यास वर्षा शर्मा ने बताया कि विशाल दलाल बाग में तीस हजार वर्ग फीट मैं चार धाम की विशाल प्रतिकृति झांकी और अलग-अलग साथ सजाई जा रही है इसके साथ ही हरतालिका तीज में मातृ शक्तियों के पूजन अर्चन और महा आरती के लिए 15000 वर्ग फीट की अलग से व्यवस्था की जा रही है यहां पर विशाल मंच पर ख्यात भजन गायको की अलग-अलग प्रस्तुतियां सोमवार शाम 7 से संपूर्ण रात्रि में अगले दिन अल सुबह तक जारी रहेगी मातृ शक्तियों हरतालिका तीज के अवसर पर रात में पूजन अर्चन आयोजन समिति के द्वारा करवाई जाएगी मातृ शक्तियों को अपने साथ पूजन की सामग्री लाना होगी।
निशुल्क बेलपत्र एवं अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण
पंडित योगेंद्र महंत, पं. राम प्रकाश शर्मा, पं विजय बोडखा, पं. सुरेश पाठक , पं. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन में निशुल्क बेलपत्र चारों ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक के लिए समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे इसके साथ ही शहर के प्रबुद्ध जनों एवं मातृ शक्तियों के लिए अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण आयोजन स्थल पर किया जाएगा।
वृंदावन के कलाकारों द्वारा शिव पार्वती- राधा कृष्ण की प्रस्तुति
पं. अनंत योगेंद्र महंत ने बताया कि संपूर्ण रात्रि भजन प्रस्तुतियां के साथ ही वृंदावन के ख्यात कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण और शिव पार्वती की प्रस्तुतिया भी दी जाएगी।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि दलाल बाग में हरतालिका तीज महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है चार धाम की विशाल अनुपम प्रतिकृति बनाई जा रही है जिसमें भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वर और जगदीश अलग-अलग मंदिर पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा में बन रहे हैं इसके साथ ही चारों स्थान पर अलग-अलग विशाल शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी जहां पर प्रभु दर्शन करने के बाद आमजन जलाभिषेक कर सकेंगे 31,151 वर्ग फीट के क्षेत्र को मनोहारी झांकी के रूप में सजाया जाएगा जिसमें 100 से ज्यादा कारीगर लगे हुए हैं|
शाम से सुबह तक भजन संध्या, रतजगा पूजन अर्चन
पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि हरतालिका तीज सोमवार 18 सितंबर को दलाल बाग में शाम से सुबह तक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा ख्यात कलाकार रातभर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे , मातृ शक्तियों के लिए रात्रि में पूजन आरती और अभिषेक की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है पूजन एवं अभिषेक पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के सानिध्य मे संपन्न कराया जाएगा पं.रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि वेद पाठी ब्राह्मणों के साथ आचार्य विद्वानों की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।
पंडित योगेंद्र महंत, महिला संयोजिका श्रीमती सावित्री महंत, अर्पणा जोशी , अनीता व्यास वर्षा शर्मा ने बताया कि विशाल दलाल बाग में तीस हजार वर्ग फीट मैं चार धाम की विशाल प्रतिकृति झांकी और अलग-अलग साथ सजाई जा रही है इसके साथ ही हरतालिका तीज में मातृ शक्तियों के पूजन अर्चन और महा आरती के लिए 15000 वर्ग फीट की अलग से व्यवस्था की जा रही है यहां पर विशाल मंच पर ख्यात भजन गायको की अलग-अलग प्रस्तुतियां सोमवार शाम 7 से संपूर्ण रात्रि में अगले दिन अल सुबह तक जारी रहेगी मातृ शक्तियों हरतालिका तीज के अवसर पर रात में पूजन अर्चन आयोजन समिति के द्वारा करवाई जाएगी मातृ शक्तियों को अपने साथ पूजन की सामग्री लाना होगी।
निशुल्क बेलपत्र एवं अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण
पंडित योगेंद्र महंत, पं. राम प्रकाश शर्मा, पं विजय बोडखा, पं. सुरेश पाठक , पं. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन में निशुल्क बेलपत्र चारों ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक के लिए समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे इसके साथ ही शहर के प्रबुद्ध जनों एवं मातृ शक्तियों के लिए अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण आयोजन स्थल पर किया जाएगा।
वृंदावन के कलाकारों द्वारा शिव पार्वती- राधा कृष्ण की प्रस्तुति
पं. अनंत योगेंद्र महंत ने बताया कि संपूर्ण रात्रि भजन प्रस्तुतियां के साथ ही वृंदावन के ख्यात कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण और शिव पार्वती की प्रस्तुतिया भी दी जाएगी।


