मंशापूर्ण महादेव ने जाना भक्तों का हाल, सावन के अंतिम सोमवार निकली बाबा की शाही सवारी

शिव शक्ति के साथ डीजे, घोड़े, बग्गी, आतिशबाजी, भूत पिशाच की टोली, अखाड़ों के लाव लश्कर के निकलें मंशापूर्ण महादेव

हजारों मातृ शक्तियों हुई यात्रा में शामिल

इंदौर– बाबा मंशापूर्ण महादेव श्री धरावरा धाम भक्त मंडल न्यास के तत्वावधान में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को धार रोड स्थित धरावरा धाम से अपने लाव लश्कर के साथ भक्तों का हाल जानने निकले। शाही सवारी में बाबा मंशापूर्ण महादेव फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान होकर भक्तों का हाल जानने निकलते हैं। भक्त उन्हें अपने कंधों पर बैठाते हैं। डीजे पर भक्ति गीतों पर नृत्य करती युवाओं की टोलियां, अखाड़े में हैरतअंगेज करतब दिखाते युवा कलाकार, फूल बरसाती तोप, नाचते घोड़े, ताशे, बैंड-बाजे, भगवा पटाका थामे नवआचार्य, रामायण पाठ करती भक्त मंडली, भजन करती मातृ शक्ति और भूत पिशाचों के साथ शक्ति के साथ चलते शिव आकर्षण का केंद्र रहे। श्री धरावरा धाम न्यास ने बताया कि मंशापूर्ण महादेव की शाही सवारी गादीपति महंत सुकदेवदास जी महाराज के सानिध्य में प्रतिवर्षानुसार सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाती हैं। यात्रा के पूर्व मंशापूर्ण महादेव का रुद्राभिषेक विद्वान ब्राह्मण पंडितों आचार्यो के सानिध्य में संपन्न हुआ, वहीं दोपहर 3 बजे शाही सवारी निकाली गई जिसमें हजारों भक्तों के साथ मातृ शक्तियों भी शामिल होगी। मंशापूर्ण महादेव के शाही सवारी धरावरा धाम स्थित मंदिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई गम्भीर नदी के तट पर पहुँची। जहां बाबा की महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। महादेव की इस शाही सवारी के लिए भक्तों द्वारा मार्ग में वंदनवार सहित रंगोली बनाई गई थी साथ यात्रा में स्वच्छता के संदेश के शांति प्रदान करने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल, सुरेश चोपड़ा, सीताराम नरेड़ी आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।