राजोद समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत प्रचार-प्रसार रथ हुआ रवाना…… औद्योगिक एवं नीति निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दिखाई हरी झंडी,

मध्यप्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल धार डेस्क समाचार-: 

2024 लक्ष्य गत परियोजना,

केंद्र की अति महत्वपूर्ण परियोजना

55 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के अनुसार जल वितरण,

जल उपलब्धता की सुनिश्चितता के साथ,

जल गुणवत्ता पैरामीटर (Bis:10500) के साथ सुनिश्चित,

(जल जीवन मिशन)

अंतर्गत,
“राजोद समूह जलप्रदाय योजना”

पीआईयू इंदौर,
के माध्यम से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिकृति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुआ, आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, यह योजना देश की सबसे बड़ी हितग्राही मूलक योजना है, राजोद समूह जलप्रदाय योजना के माध्यम से सरदारपुर एवं बदनावर क्षेत्र के 79 ग्राम में घर-घर नलो के माध्यम से जन जन के गले शुद्ध पेयजल से तर होंगे, इस अवसर पर समस्त मंचासीन आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर महाप्रबंधक श्री जेपी गनोतेजी ने किया, स्वागत भाषण की शुरुआत करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने योजना का विस्तृत वर्णन किया अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात प्लांट परिसर में उद्योग मंत्री क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधारोपण किया गया पधारे सभी अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने प्लांट का निरीक्षण किया उसके पश्चात माननीय मंत्री महोदय एवं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा सुसज्जित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,

कार्यक्रम में पीआईयू इंदौर से डिप्टी मैनेजर नीरज नीलोसे सीपी मैनेजर वैभव महेश्वरी स्क्यूसी लाबरिया से आर. ई. अंकित पुरोहित ए ई दीपक तोमर उपस्थित रहे,

महाप्रबंधक श्री गनोतेजी ने,

आईएसए वसुधा विकास संस्थान धार के कार्यों की प्रशंसा की,

वसुधा विकास संस्थान से प्रबंधक मोहित पलवार् ,

परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र श्रीवास्तव,

फेसिलेटर प्रजा पाल परवार शैलेंद्र चौहान बुआर सिह आदि सम्मिलित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया!