केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की सांवेर नगर इकाई में श्री राधे पंडित हतुनिया बने पदाधिकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान और इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी जी की अनुशंसा पर हुई यह नव नियुक्ति
केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की सांवेर नगर इकाई में श्री राधे पंडित हतुनिया को संगठन का नगर अध्यक्ष बनाया गया उक्त नियुक्ति संगठन के इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी जी के अनुशंसा पर हुई
वही श्री वाधवानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री राधे पंडित हतुनिया कई सामाजिक संगठनों से जोड़कर मानव सेवा के कार्य करते हैं उनकी इस नव नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारी बधाई व शुभकामनाएं दी बधाई कर्ताओं में विशेष रूप से श्री पवन कुकरेजा श्री गगनदीप भाटिया श्री पंकज शर्मा पाटन वाला श्री गुरमीत सिंह जी होरा सुश्री रोशनी शर्मा सुश्री चंचल तलरेजा श्री संजय शर्मा श्री राधे श्याम पांचाल इंदौर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री हुकम सोनी पूर्व उपाध्यक्ष श्री बसंत सोनी वर्तमान सह मंत्री श्री सुशील गुप्ता गुड्डी भैया श्री ईश्वर जी अजमेरा एवं कई व्यापारी संगठन और सांवेर के प्रबुद्ध गणों ने बधाई देकर श्री हतुनिया को पुष्प गुछ भेंट किया


