विवाद से दूरी बनाए और सदैव प्रसन्न रहें……..

लेख-: ✍️धर्मेंद्र श्रीवास्तव…….. . 

आकाशवाणी केंद्र इंदौर( वार्ताकार) 🙏🙏

आओ बात करते हैं प्रसन्नता के मूल मंत्र पर…… ✍️✍️

हमें लोगों पर अपनी छाप छोड़ना है और प्रभाव बनाए रखना है तो जीवन में विवादों से दूरी बना लेना चाहिए मुख्य रूप से राजनीतिक मुद्दों खेल एवं चलचित्र और विवादास्पद मुद्दों पर कभी भी सार्वजनिक रूप से नुक्कड़ चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बहस नहीं करना चाहिए सदैव देखा गया है कि विवादास्पद मुद्दों पर मनुष्य शीघ्र भावुक हो जाता है,

बहस बढ़ते बढ़ते विचार-विमर्श की जगह विवाद का विकराल रूप धारण कर लेती है और उसी क्षण आपके आपसी संबंध नष्ट हो जाते हैं इसके अंतर्गत वह लोग हो सकते हैं जो आपके मित्र की श्रेणी में परिजन की श्रेणी में पड़ोसी की श्रेणी में या अनेक मामलों में सहकर्मी भी हो सकते हैं,

जहां तक बन सके आपस में एक दूसरे का सहयोग करने की बात करें……..

व्यर्थ के मामलों में पढ़कर आप बिना कारण उलझन और तनाव से ग्रस्त हो जाएंगे और इससे से मुक्त होने का मुख्य उपाय है सार्वजनिक और मनोरंजक स्थलों पर मौन धारण करके श्रवण करने का सामर्थ्य बनाएं बोलने का नहीं,

इससे आप प्रसन्न रहोगे और आपको तनाव  से मुक्ति मिल जाएगी!