विश्वसनीयता तो केवल और केवल हिंदुओं में ही है! धर्मेंद्र श्रीवास्तव…… ✍️✍️

त्वरित लेख-: धर्मेंद्र श्रीवास्तव

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर……. 

( 400 हिंदू) पुलिसकर्मियों को तैनात करना इस बात का प्रमाण है……….

टीवी, समाचार पत्रों में कुछ दिनों से समाचारों का प्रकाशन हो रहा है, कि सिंध प्रांत के मंदिरों की सुरक्षा के लिए हिंदू पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, यह इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान सरकार को अपनी  कम्युनिटी के कर्मचारियों पर कतई विश्वास नहीं है कि वह कभी अन्य धर्म के मंदिरों एवं परिवारों आस्था स्थलों की सुरक्षा कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए हिंदू पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, पिछले दिनों पाकिस्तान में कई हिंदू मंदिर ध्वस्त कर दिए गए और अभी-अभी व्यतीत हुए 48 घंटे में 2 मंदिरों को हमलावरों ने ध्वस्त कर दिया एवं रॉकेट लांचर के माध्यम से हमले किए गए और मंदिर के आसपास हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई, शुक्रवार रात कराची में 150 साल पुराना हिंदू मंदिर नष्ट कर दिया गया,

सोची समझी साजिश के तहत क्षेत्र की बिजली काट कर बुलडोजर भी चलाया गया,

यह सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए विचारणीय है, कि यहां हिंदुस्तान में मुसलमान कितना सुरक्षित है, इस बात की गारंटी यहां का जर्रा जर्रा दे रहा है, अनेक अनेक मस्जिद संपूर्ण भारत वर्ष में बनी हुई है किंतु कभी भी इन्हें किसी भी प्रकार से क्षति पहुंचाने का कार्य हिंदुस्तान में नहीं हुआ है, इस यह बात का प्रमाण है कि, (सबका साथ सबका विकास) और भारतवर्ष में कानून व्यवस्था काफी सशक्त है, संविधान के दायरे में यह देश आगे बढ़ रहा है, इन समाचारों के प्रकाशन से प्रस्तुति से इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग कितनी कष्टप्रद जिंदगी जी रहे हैं!!! ¡!