सरदारपुर नगर का (शहीद राणा बख्तावर सिंह बस स्टॉप नंबर 1) है जहां पिछले कई महीनों से गंदगी पसरी पड़ी है, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से यह शहरी स्वच्छता मिशन का हिस्सा बन गया है,
अंधेरी नगरी चौपट राजा आ भाई आ,
सरदारपुर में आजा……….
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,
मामाजी का सरदारपुर राजगढ़ दौरा प्रस्तावित है,
इस दौरे लेकर दोनों क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,
ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का दौरा विशेष रूप से स्वच्छता मिशन के कार्य को जमीनी स्तर पर अवलोकन,
करने के लिए हो रहा है,
इसलिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है?
नगर के वह खंबे जो कई दिनों से रोशनी के लिए तरस रहे थे,
वहाँ आज रोशनी चमक रही है,
विभिन्न , मोहल्ला एवं चौराहों पर जहां गंदगी पसरी हुई थी,
जहां आवारा मवेशी घूम रहे थे,
क्षेत्र में कुत्तों का आतंक था,
वहां आज शांति बनी हुई है,
हर जगह हर कोने पर साफ-सफाई की जा रही है,
ऐसा , प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री नगर के एक एक कोने में जाकर देखेंगे कि शहरी स्वच्छता मिशन की क्या स्थिति है,
ऐसा लग रहा है कि, आज से ही स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आरंभ हुआ है, (स्वच्छता कर , की राशि सीधे-सीधे ₹100 से ₹1200 रुपये कर दी गई है) वही जलकर की राशि ₹80 से ₹100 कर दी गई जल कर की राशि तो कहीं ना कहीं ठीक है,
किंतु….???
वार्षिक (स्वच्छता की राशि 100 से सीधे 1200 रुपये वार्षिक)
की जाना चिंता का विषय है,
क्योंकि उस स्तर पर नगर में साफ-सफाई को लेकर,
स्वच्छता को लेकर कोई काम, होता नहीं दिखता, जब मुख्यमंत्री जी इन दो नगरों के दौरे पर हैं तो ऐसा लग रहा है, कि यह साफ-सफाई
मुख्यमंत्री के आने पर स्वच्छता मिशन को लेकर चल रही हैं।
नगरवासी और मतदाताओं के द्वारा यह कल्पना की जा रही है,
की काश?
मुख्यमंत्री का निवास स्थान, ही सरदारपुर नगर हो जाए?
हमें वर्ष पर्यंत ऐसे ही साफ सफाई स्वच्छता और रोशनी का आनंद एवं अनुभव होता रहे,
मामा, काश रामजी करें आपका निवास स्थान ही सरदारपुर नगर हो जाये,
तो सरदारपुर नगर की दशा और दिशा सुधर जाये…….???