आरोपियों के कब्जे से इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी किए गए 05 दोपहिया वाहन किमती करीबन 04 लाख रुपए के किए बरामद
*आरोपी नशे के आदि है, नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए देते थे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम ।*
* शातिर आरोपियों ने थाना चंदन नगर, जूनी इंदौर एवं थाना मल्हारगंज क्षेत्र से कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी कर वारदात को दिया था अंजाम।*
इंदौर — शहर में चोरी, नकबजनी ,वाहन चोरी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी प्रकरणों के फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना चंदन नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के 02 शातिर आरोपी *01.मोहम्मद फतेह नि चंदन नगर इंदौर, एवं 02.गुलफाम मोहम्मद निवासी संयोग नगर थाना चंदन नगर इंदौर* को पकड़ा जिनसे इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 05 चुराई गई मोटर साइकिल बरामद की गई।
*आरोपी से पूछताछ करते,आरोपीयो के द्वारा थाना चंदन नगर से क्षेत्र से 03, थाना मल्हारगंज क्षेत्र से 01, थाना जूनि इंदौर क्षेत्र से 01 मोटरसाइकिल को चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं आरोपी गुलफाम पिता गुलाम मोहम्मद ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना रावजी बाजार क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है* आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
* दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई कुल 05 मोटरसाइकिल किमती करीबन 04 लाख रु की बरामद की गई है।*
आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर पूछताछ कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


