महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान में बाधक रूढ़ियों व विचारों के चक्रव्यूह को तोड़ने वाला मैं हूं अभिमन्यु-

▪️इंदौर पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर समाज के हर जाति वर्ग व समुदाय के बीच पहुंच उन्हें जागरूक कर, किया “अभिमन्यु” अभियान का सफलतापूर्वक समापन।*

▪️आम नागरिकों ने पुलिस के इस जागरूकता अभियान की जमकर करी सराहना, और दिया महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने में पूर्ण सहभागिता देने का आश्वासन*

इंदौर -महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज मेे महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा  विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु चलाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया।  इंदौर पुलिस की टीम द्वारा उक्त अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर, समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए आम नागरिकों विशेषकर पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकर कर, उन्हें महिलाओं की सुरक्षा व उनके प्रति सम्मान भावना रखने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

इंदौर पुलिस की टीम ने  अभियान के तहत विगत इस एक सप्ताह में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई स्थानों पर, विभिन्न जाति, वर्ग व धर्म के युवाओं से बुजुर्ग वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर, उन्हें उक्त अभिमन्यु अभियान की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया कि, महिलाओं के लिये सुरक्षित समाज निर्माण में – नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भू्रण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद अदि ये ही कारक बाधक है, हमें इन बाधाओं के चक्रव्यूह को तोड़़ने वाला ही अभिमन्यु बनना है।अभियान के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर एआईसीटीएसएल चार्टड बस आफिस, नौलखा बस स्टेण्ड, टीआई मॉल, जिला कोर्ट परिसर अभिभाषक संघ, दिव्य कला मेला ढक्कन वाला कुआं आदि स्थानों पर लोगों के बीच पहुंचकर सभी को अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी देते हुए, महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल निर्मित हो इसके लिये लड़को/पुरूषों को महिलाओं के प्रति सम्मान व उनकी सुरक्षा में वे पूर्ण सहभागी बने, इसके लिये प्रेरित किया गया। आमजन ने पुलिस के इस जागरूकता अभियान सराहना करते हुए, अभिमन्यु कटआऊट के साथ सेल्फी लेकर, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान में बाधक रूढ़ियों व विचारों के चक्रव्यूह को तोड़ने वाला अभिमन्यु बनने का संकल्प लिया गया।

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—