सांसद लालवानी नें दिखाई इंदौर-देहरादून गाड़ी को हरी झंडी

-इंदौर से देहरादून जाने के लिए कई दिनों से गाड़ी की मांग जनता द्वारा की जा रही थी*

– *सांसद शंकर लालवानी के पत्र पर मिली मंत्रालय से स्वीकृति*

इंदौर।बसांसद लालवानी के  रेल मंत्री जी से मांग कर प्रस्ताव देने के पश्चात रेल मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त कर इस गाड़ी का विस्तार संभव हुआ , उज्जैन देहरादून गाड़ी नंबर 14309/14310 जो कि 21:05 पर उज्जैन से प्रारम्भ होकर आगे चलती थी ,सांसद लालवानी के प्रयासों से, इंदौर की जनता की मांग को ध्यान मे रखते हुए, इस गाड़ी को इंदौर लक्ष्मीबाई तक विस्तारित करवाया , रेल मंत्री जी ने सांसद लालवानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी , यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन इंदौर से चलाया जाना स्वीकृत किया गया, सांसद शंकर लालवानी नें हरी झंडी दिखा कर इंदौर से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी नें 6 बज कर 40 मिनिट पर रवाना किया , इस गाड़ी के विस्तार की मांग काफ़ी समय से लंबित थी, जो की अब जाकर पूर्ण हुई, अब इंदौर से देहरादुन जाने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा ।