10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे,नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

गृहस्थी का सामान किया भेंट , चल समारोह निकला, हजारों समाज बंधु हुए शामिल

इन्दौर । श्री नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था द्वारा मंगलवार को बड़ागणपति स्थित मोदीजी की नसिया पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। श्री नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था आयोजक कैलाश राठौर ने बताया कि दुल्हा-दुल्हन को गृहस्थी का सामान नि:शुल्क भेंट किया गया। सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत  वर निकासी के साथ की गई। वहीं इसके पश्चात शुभ-लग्न में विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बधें। हुकूमंचद कालोनी से सुबह 9 बजे चल समारोह भी निकाला गया। जिसमें घोड़े पर दुल्हे तो वहीं बग्घियों में दुल्हन सवार रहेंगी। दुल्हनों को सोफा सेट, बर्तन, सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायजेब सहित गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य रूप से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पंकज राठौर, मंजुश्री बोड़ाने, राजकुमार राठौर, प्रहलाद राठौर, मनोज राठौर, हरीश राठौर, विशाल राठौर, लोकेंद्र राठौर, विशाल राठौर सहित हजार समाज बंधु उपस्थित थे।