पुलिस थाना भँवरकुआं ने बाग टाण्डा जिला धार की मोटरसाईकल चोर गैंग का किया पर्दाफाश

 

▪️अपनी एवं गर्ल फ्रेण्ड की मौज मस्ती के लिए करते थे वाहन चोरी की वारदात*

इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी पर अंकुश लगाने एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भवरकुआ वाहन चोरी करने वाली, जिला धार की बाग टांडा की एक शातिर गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस थाना भवरकुआं पर दिनांक 06/05/2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की उसकी यामाहा कंपनी की आर- 15 MP09XM1622 को अज्ञात बदमाश अभिनद नगर चितावद इन्दौर से चुरा कर ले गये है । उक्त मो.सा. की चोरी की घटना पर से थाना भवरकुआ पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरकुआं व्दारा उक्त घटना में पतारसी हेतु अलग अलग पुलिस टीम तैयार योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से वाहन चोर द्वारा फरियादी से संपर्क किया कि यदि फरियादी 20,000 रू देगा तो हम मो.सा. वापस कर देंगे। बातचीत पर सौदा 15000 रू में तय हुआ जो वाहन चोर ने अपनी गर्लफ्रेण्ड के खाते में 15000 रू डालने के बाद गाड़ी देने का बोला। जब पैसा फोन पे के माध्यम से 15,000 के गर्लफ्रेण्ड के खाते में पहुँच गए तब वाहन चोरों के द्वारा गाड़ी बापस करने के लिए फरियादी को खेड़ी जीराबाद जिला धार बुलाया। परंतु फरियादी पुलिस के संपर्क में था तो वाहन चोर को पकड़ने के लिए अपने बताए स्थान पर बुलाया गया।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस व्दारा हुलिए के आधार पर सादा वर्दी में पुलिस बल के साथ थाना बाग क्षेत्र में दबिश दी, जैसे ही बदमाश चोरी की गई गाड़ी देने आया उसे घेराबंदी कर पकड़ा जिससे अपने साथ लिये मोटर साईकल के कागजात मांगते जो नहीं होना बताये एवं वाहन चोर की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए।

बदमाश से पुछताछ करते बदमाश की पहचान राजू सिंह जमरा नि. बाग तहसील गंधवानी जिला धार हाल मु. अभिनव नगर इंदौर के रूप में हुई जो अपने नाबालिग साथी के साथ चोरी के वाहनों को टारगेट बनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेण्ड के घर रात में रुककर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
वाहन चोर गैंग के बदमाश महंगी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। और फिर इन चोरी की मोटर साईकिलों को इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सस्ते दामों में बेचते थे ।
बदमाश से जप्त मोटर साईकलो में इन्दौर शहर की कुल 7 मोटरसाईकले कुल कीमती लगभग 10 लाख रु बरामद की है। आरोपी व विधि विवादित बालक से अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भंवरकुआं निरी शशिकांत चौरसिया, उनि आनंद राय, सउनि अनुज कुमार झा, प्र आर 2153 लक्ष्मण, प्र आर 465 सतीश अंजना, प्र आर 3014 अजय सेंगर, आर 946 संदीप बहुवाया, आर.एस. 237 श्याम, आर.1630 कपिल रावत, आर.शिवपाल, आर. आशीष पालीवाल ने सराहनीय भूमिका निभाई।