खिलाड़ी का जोरदार प्रदर्शन से दर्शक झूम उठे*
इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में आज एक खिलाड़ी के द्वारा हैट्रिक लगाई गई । इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शक झूम उठे ।
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित की गई विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का एक अलग ही रंग क्रिकेट प्रेमियों के दिलों दिमाग पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है । इस स्पर्धा में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ी तो अपनी ओर से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं । इसके साथ ही नहीं देखने के लिए आने वाले सैकड़ों युवा इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में कहीं कोई कमी नहीं रख रहे हैं ।
कल हुए मैच में ईशान की हैट्रिक से मल्हारगंज इलेवन ने शानदार विजय प्राप्त की l विधायक ट्रॉफी 2023 के दसवे दिन 18 मुकाबले खेले गए । मल्हारगंज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बनाए । जवाब में ब्लॉस्टर इलेवन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 80 रन ही बना पाई । मल्हारगंज की तरफ से ईशान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक प्राप्त की ।
इसके अलावा अगला मैच संगम स्ट्राइकर और रणजीत सरकार के बीच खेला गया । जिसमें संगम स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 97 रन बनाए । जवाब में रणजीत सरकार निर्धारित ओवरों में 82 रन ही बना पाई । संगम स्ट्राइकर ने 15 रनो से विजय प्राप्त की ।
आज के मैच में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह सोनगिरा, पियूष पारे , न्यूज़ 18 के अरुण त्रिवेदी, अजय तिवारी, प्रमोद द्विवेदी, हिमांशु यादव, राजेश यादव, प्रमोद जोशी , अनूप शुक्ला , मनजीत टुटेजा , माखन चौधरी, सुनील परिहार , प्रकाश बाजपेई, अनिल तिवारी, कोमल सोनी, जीतू साहू, दीपक भूरिया, शुभाष दीवान, कालू मंडलोई, सी एल जैन, अंकित तिवारी, पंकज तिवारी, दीपक शुक्ला मौजूद थे।