इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन

इंदौर – पुलिस परिवार के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन व सुविधाएं मिले इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देश एवं पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./ मुख्या.) श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इंदौर मे पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं और उनके परिजनों के लिए एक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन  किया गया।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर श्री जगदीश डावर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यशाला में आए अतिथि विषय विशेषज्ञ श्री संजीव वैद्य (जो कि विगत 20-25 वर्षों से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं और प्रख्यात करियर मार्गदर्शक है) ने उक्त कार्यशाला में आए पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं और उनके परिजन व पुलिसकर्मियों को वर्तमान में बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया गया।

इस दौरान श्री संजीव वैद्य जी ने पुलिस परिवार के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए विभिन्न विकल्पों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपने लिए एक अच्छा करियर बनाने के लिए आवश्यक है कि हम स्वयं की अभिरुचि और क्षमताओं को समझने का प्रयास करें और अपनी पूरी जी जान लगाकर मेहनत करने के लिए तत्पर रहें तथा आपके माता-पिता और शिक्षकों आदि के कुशल मार्गदर्शन में सही दिशा का चयन करेंगे तो आप अवश्य ही सफल होंगे। उन्होंने विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर श्री जगदीश डावर द्वारा कहा गया कि पुलिस की अति व्यस्तता वाली ड्यूटी के कारण हम अक्सर अपने परिवार व बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं को कहां की आपके सर्वश्रेष्ठ व प्रथम मार्गदर्शक आपके माता-पिता ही हैं इसलिए आप अपनी क्षमताओं को स्वयं और अपने परिजनों की सहायता से पहचाने और उसी दिशा में अपनी मेहनत से आगे बढ़ने का प्रयास करें तो आप जरूर सफल होंगे। उन्होंने परिजनों से भी कहा कि आप भी अपने बच्चों का मूल्यांकन कर उसके अनुरूप ही उन्हें सही दिशा देने का प्रयास करें और उन्हें ऐसे संस्कार और शिक्षा दें कि वह एक अच्छा इंसान बने तो वह जिस भी दिशा में अपना करियर बनाएंगे जरूर सफल होंगे।
उन्होंने पुलिस परिवार के लिए समय निकालकर इस कार्यक्रम में इतनी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए प्रख्यात मार्गदर्शक श्री संजीव वैद्य जी का आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त लाइन श्री डी.एस. चौहान सूबेदार अरुण चौहान, सूबेदार गजेंद्र एवं अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों सहित पुलिस परिवार के बच्चे एवं उनके परिजन उक्त कार्यशाला में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन उप निरीक्षक शिवम ठक्कर द्वारा किया गया।