लोगों से सीधा जनसंवाद कर जानी उनकी समस्याएं।*
इंदौर ।शहर में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर करने व आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और जन सामान्य में सुरक्षा की भावना और बड़े, इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश श्री सुधीर सक्सेना के दिशा निर्देशन में, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री मनीष कपूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.)श्री राजेश हिंगणकर और क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त व अन्य अधिकारियों और पुलिस बल को साथ में लेकर शहर में पैदल भ्रमण पर निकले।
शहर के थाना सराफा, पंढरीनाथ, परदेशीपुरा एमआइजी, आजाद नगर आदि विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रमुख मार्गो और प्रमुख बाजारों में पैदल भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित व्यापारियों एवं आम नागरिकों से जनसंवाद स्थापित कर चर्चा भी की।।।
पुलिस कमिश्नर ने, ज़ोन 1 के आजाद नगर एवं मुसाखेड़ी क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद करते हुए उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करी और क्षेत्र की और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना, साथ ही मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।
इसी प्रकार शहर के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों एवं पुलिस थाने के बल द्वारा भी क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया।



