विधायक ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा में शानदार मैचों की दावत

*मैच देखने के लिए पहुंच रहे दर्शक हो रहे हैं आनंदित*

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में शानदार क्रिकेट मैच की दावत हो रही है । इस स्पर्धा के मैच देखने के लिए पहुंच रहे दर्शक भी आनंदित हो रहे हैं ।
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित की जा रही इस स्पर्धा में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की 200 क्रिकेट टीमें भाग ले रही है । इन टीमों के बीच में रोचक मुकाबले हो रहे हैं । यह मुकाबले ही शानदार क्रिकेट की दावत के रूप में तब्दील हो रहे हैं । स्पर्धा के संयोजक सागर शुक्ला ने बताया कि कल हुए मैच में टोली इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 6 ओवर में 53 रन बनाए । माँ वैष्णव लायंस के गेंदबाजों ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की । इसके जबाब में माँ वैष्णव लायंस ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया । दीपेश चौहान के आरराउंड प्रदर्शन कर 3 विकेट लेने और 28 रन बनाने पर उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया । दूसरे मैच में पंचशील इलेवन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर ब्रदर्स इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । ब्रदर्स इलेवन ने 6 ओवर में 104 रन बनाए । जवाब में पंचशील इलेवन मात्र 38 रन ही बना पाई । ब्रदर्स इलेवन के अंकित मेन ऑफ द मैच रहे । इसके अलावा सुफियान इलेवन , साईं कृपा इलेवन , स्ट्राइकर इलेवन ने भी अपने – अपने मैचों में विजय प्राप्त की । मैच में आज प्रमुख रूप से प्रमोद द्विवेदी, मनजीत टुटेजा, सुनील परिहार, सर्वेश तिवारी, प्रेम वर्मा उपस्थित थे ।