विधायक शुक्ला ने पराजित टीमों को भी दिया सांत्वना पुरस्कार

*विधायक ट्राफी में पहले दिन हुए 15 मैच*

*इंदौर* । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में पहले दिन 15 मैच खेले गए । इस मैच में पराजित हुई टीमों को भी विधायक के द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा के संयोजक सागर शुक्ला ने बताया कि विधायक ट्राफी 2023 में कल 15 मैच खेले गए । हजारो दर्शको की मौजूदगी में यह मैच हुए । मल्हारगंज इलेवन ने धुआंदार बल्लेबाजी कर पहले मैच में बाणगंगा लीजेंड को 8 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विजय शर्मा को दिया गया । उन्होंने 17 गेंदों पर 55 रन बनाये और 3 विकेट लिए । इसके अलावा प्रमुख रुप से महादेव इलेवन ने दबंग चैलेंजर्स को , जय भीम टाइगर को बम बम इलेवन ने, किलर इलेवन ने पटेल इलेवन को हराया । सभी मैचों में पराजित टीम को भी सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। मैच में मुख्य अतिथि विनोद द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, बच्चा यादव, कपिल उपाध्याय, सुनील प्रजापत, राजेश सांखला, प्रेम वर्मा, शिव गुप्ता, विश्वास पांडेय, सुधीर दवे थे ।
इस प्रतियोगिता मैं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विभिन्न क्षेत्रों की 200 क्रिकेट टीम भाग ले रही है । स्पर्धा को जीतने के लिए इन सभी टीमों में जोरदार उत्साह है । इसके साथ ही जिस टीम का मैच होता है उस टीम को मैच में जीत दिलाने के लिए दर्शक भी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं ।