ग्राम लाबरिया एवं गोंदी खेड़ा चारण में हुई, “जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति”की बैठक,

(राजोद समूह जल प्रदाय योजना)

“पीआईयू इंदौर”

“महाप्रबंधक” श्री जे. पी. गनोतेजी के मार्गदर्शन में,

(जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति)

की बैठक हुई आयोजित,

इस दौरान पीआईयू इंदौर से,

“प्रबंधक जन सहभागिता”

श्री वैभव जी माहेश्वरी रहे उपस्थित,

ग्राम लाबरिया,

“जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति”

के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित निगरानी समिति की पांच महिलाओं ने भी की सहभागिता, बैठक के दौरान वाल मैन नियुक्ति, अंशदान संग्रहण, जलकर की राशि संग्रहण एवं स्वयं सहायता समूह से दो महिला सखियों की नियुक्ति पर ठहराव प्रस्ताव किया गया, इस दौरान एसक्यूसी कार्यालय लाबरिया से असिस्टेंट मैनेजर श्री सूर् सिंह डामोर एवं क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर श्री दीपक सिंह तोमर “आईएसए” वसुधा विकास संस्थान धार से मैनेजर श्री मोहित पलवार एवं प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रजापाल पलवार नेकी महत्वपूर्ण सहभागिता,

“जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति” लाबरिया से उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत उप सरपंच श्री नारायण जी भट्ट साहब ने की विशिष्ट सहभागिता, बैठक एवं सभी की सहभागिता के अंतर्गत निगरानी समिति की चयनित 5 महिलाओं को वाटर टेस्टिंग किट के माध्यम से किया गया प्रशिक्षित, मुख्यतः 10 पैरामीटर पर श्री माहेश्वरी जी के सानिध्य में दिया गया प्रशिक्षण,

(राजोद समूह जल प्रदाय योजना)

के अंतर्गत सप्लाई किए जाने वाले जल का किया गया परीक्षण, परीक्षण के दौरान सभी 10 पैरामीटर पर पानी पीने योग्य पाया गया, कालांतर में ग्राम गोंदी खेड़ा चारण की भी जल एवं “स्वच्छता तदर्थ समिति के साथ बैठक  ली गई, और यहां पर भी उपरोक्त समस्त गतिविधियां आयोजित की गई, गोंदी खेड़ा चारण में जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के साथ सहभागिता करते हुए, सहायक सचिव श्री हेमेंद्र जी चारण का विशेष सहयोग रहा, समस्त गतिविधियों के दौरान पाइपलाइन टेस्टिंग के माध्यम से दोनों ग्रामों के मोहल्लों में पानी पहुंचने से ग्राम के समस्त महिला पुरुषों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी सभी ने योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की।