प्रशिक्षण शिविर के दौरान अग्निशमन यंत्रो के बारे मे जानकारी देकर प्रयोग कर बताया गया
इदौर – इंदौर शहर मे आकस्मिक परिस्थिति प्राकृतिक आपदा (आगजनी) के दौरान नियंत्रण हेतू, इंदौर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री मकरंद देऊस्कर के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष पलासिया स्थित सभागृह मे किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस उपायुक्त मुख्या/अपराध श्री राजेश हिंगणकर, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर श्री जगदीश डाबर, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी, उनि शिवनारायण शर्मा (फायर सर्विसेस), श्री दिनेश दुबे (सीज फायर) सहित शहर के विभिन्न थानों एवं रक्षित केंद्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस उपायुक्त मुख्या/अपराध द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दमकल टीम के अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही उन्होने कार्यक्रम के दौरान बताया कि आकस्मिक परिस्थिति के दौरान संयम बनाकर रखना एवं वहा उपस्थित भीड को नियंत्रित करना है। तथा इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे मे बताया।
प्रशिक्षण के दौरान फायर टीम ने आग लगने के कारण, बचाव व सुरक्षा के बिंदुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला। दमकल केंद्र अधिकारी उनि शिवनारायण शर्मा ने आग के ए, बी, सी व डी क्लास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ए क्लास की आग के बारे में बताया कि लकड़ी, कोयला में लगने वाली आग होती है। इसे पानी व पानी वाले अग्निशमन उपकरण से बुझाया जा सकता है। वहीं बी क्लास में तैलीय पदार्थ में लगी आग शामिल है। इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए फॉम वाले अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया जाता है। और बताया कि गैस में लगी आग सी क्लास आग होती है जिसे बुझाने के लिए गैस वाले अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया जाता है। वहीं डी क्लास आग धातु या बिजली की तारों में लगी आग शामिल होती है। इस आग को बुझाने के लिए पाउडर वाले अग्निशमन यंत्र प्रयोग किए जाते हैं।
इसके बाद दमकल टीम ने आग बुझाने, आग लगने के दौरान फंसे व्यक्ति को बचाने, रस्सी में गांठ लगाकर उसका प्रयोग करने आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया तथा रेस्क्यू आपरेशन करके बताया। और बताया कि रेस्क्यू आपरेशन के दौरान हमें पूरी तरह तैयार होकर यानी फायर कॉस्ट्यूम व उपकरण का इस्तेमाल करके जोखिम उठाना चाहिए। दमकल टीम ने बारी-बारी से महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। दमकल टीम द्वारा प्रशिक्षण शिविर अग्नि सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों को आग लगने के बाद उसे बुझाने व बचने के लिए रेस्क्यू आपरेशन दिखाया गया। वहीं, पुलिस को आपदा प्रबंधन के भी टिप्स दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा करते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्यक्रम के उपरांत फीडबेक फार्म भरवाए गये। इसमे उपस्थित अधिकारियों से सत्र के दौरान चर्चाकर राय जानी गई तथा सामान्य प्रशिक्षण से प्राप्त निष्कर्ष/परिणाम के बारे मे जानकारी ली गई।



