9 मृतक व्यक्तियो के परिवार के सहयोग से नेत्रदान एवं 4 परिवारो से त्वचादान संपन्न

नेत्रदान एवं त्वचादान

इंदौर।बेलेश्वर महादेव मंदिर मे हुए दुखद हादसो के पश्चात ऐसी विकट परिस्थिति में 9 मृतक व्यक्तियो के परिवार के सहयोग से नेत्रदान एवं 4 परिवारो से त्वचादान संपन्न हुआ ।

1. दक्षा बेन पटेल
2. इंद्र कुमार हरवानी
3. भूमिका खानचंदानी
4. लक्ष्मी बेन पटेल
5. श्रीमती मधु भम्मानी
6. जयंतीवाई
7. श्रीमती भारती कुकरेजा
8. कनक पटेल
9. नितिन गंगवाल (रोड एक्सीडेंट ))
*इनका नेत्रदान के साथ त्वचा दान भी संपन्न हुआ*
1. इंद्र कुमार हरवानी
2. भूमिका खानचंदानी
3. जयंतीवाई
4• नितिन गंगवाल

आंख दान शंकरा आई बैंक , एम वाय ऑय बैंक एवं एम के इंटरनेशनल आई बैंक त्वचादान चोइथराम स्किन बैंक के सहयोग से सम्पन्न हुआ !

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पटेल नगर इंदौर मे हुये बेहद दुखद हादसे मे मृत 36 व्यक्तियों के पोस्टमार्टम डा पी एस ठाकुर अधीक्षक एम वाय अस्पताल जो डाँ विभागाध्यक्ष फारेंसिक मेडिसिन विभाग भी है, के मार्गदर्शन मे डाॅ बी के सिंह, डाॅ जितेंद्र सिंह तोमर, डाॅ तपन सिंह पेंड्रो, डाॅ सुनील कुमार सोनी, डा.अनिल लांजेवार, डाॅ प्रशांत राजपूत, डाॅ महेंद्र शर्मा , डाॅ विशाल बाबेजा, डाॅ लोकेश शर्मा, डाॅ स्वीकृति साहू, डाॅ जिजित, डाॅ सूर्यप्रकाश, डाॅ अंबर जोशी ने संपन्न किये।*

पोस्टमार्टम करने मे स्वच्छक श्री विजय , श्री आकाश और जिला अस्पताल के स्वच्छक श्री कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*इंदौर शहर मे इतना बड़ा हादसा पिछले कई वर्षों मे कभी नही हुआ था और ऐसे समय मे फारेंसिक मेडीसिन विभाग ने भी अपनी महती भूमिका निभाने की कोशिश की है।डाॅ पी एस ठाकुर चिकित्सकों की टीम लेकर हादसा स्थल पर भी पहुंचे थे*

सांसद शंकर जी लालवानी संभायुक्त डॉक्टर पवन जी शर्मा डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय जी दीक्षित के द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही थी*
*डाॅ• पी एस ठाकुर कल पूरी रात एम वाय अस्पताल मे ही डटे रहे और सुबह तक सभी पोस्टमार्टम सम्पन्न करवाये*।सिविल सर्जन  डॉक्टर प्रदीप जी गोयल, डा भाई सारे जी एवं डाॅ श्वेता वालीया उनकी टीम का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

तकनीकी सेवाएं~ जीतू बगानी, गोपाल  सरोके, जयवंत  निकम, अशोक राठौर, महेन्द्र  एवं अनिल ज गौरे* द्वारा प्राप्त हुई!

मुस्कान ग्रुप द्वारा इस नेक कार्य हेतु परिवारो से सम्पर्क कर नेत्रदान एवं त्वचादान सम्पन्न कराय गए•••

अंतिम संस्कार कार्य निष्पादन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का योगदान भी उल्लेखनीय है•••
समाज की पंचायतों द्वारा सभी शव वाहन एवं अंतिम संस्कार का सामान एवं दाह संस्कार की व्यवस्था अपने जिम में लेकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया•••
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय रवि भाटिया एवं नरेश जी फुंदवानी ने अपनी पूरी टीम के साथ यह सब काम को बखूबी निभाया••

मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर में गठित इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सचिव एवं डीन डॉ संजय जी दीक्षित के मार्गदर्शन में अंग एवं देहदान के कार्य पर नियमित समीक्षा कर अंगदान के कार्य को बढ़ावा देने के सतत प्रयास जारी है!