हुआ ध्वजारोहण…….. हुआ आकर्षक श्रृंगार, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का,

“ध्वजा पर हनुमान गरजे उड़ा दिए लंका के पुर्जे”
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी,
(श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज)
के शिखर पर हुआ ध्वजारोहण,
प्रातः बेला पर किया गया ध्वजारोहण,
अनवरत चल रहे,
रुद्राभिषेक आज होगा संपन्न,
हवन के माध्यम से…
पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे पूर्ण…..
गोराना परिवार से मंदिर व्यवस्थापक,
श्री द्वारका प्रसाद गोराना ने परिवार सहित किया धार्मिक अनुष्ठान,
वही श्री हनुमान जन्मोत्सव महा आरती के पश्चात अखंड श्री रामायण जी में वर्णित श्री हनुमान जी महाराज की शक्ति स्मरण का पठन अधिवक्ता एवं पंडित सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जोशी द्वारा किया गया,
शक्ति स्मरण का श्रवण करने हेतु सभा मंडप में संयुक्त रूप से महिला पुरुषों ने,
भक्तजनों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान शक्ति पठन श्रवण किया,
मंदिर प्रबंधक श्री गोराना ने ब्राह्मणों का सम्मान करते हुए पुष्पमाला,
मस्तक तिलक, दक्षिणा एवं वस्त्र दान के साथ बहूमान किया,
वही पंडित श्री जोशी ने बताया कि,
श्री हनुमान जी महाराज शक्ति पाठ श्रवण करने से,
भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है,
और भक्तों द्वारा लगाई गई अर्जी शीघ्र स्वीकार होकर समस्त कार्य पूर्ण होते हैं,
मान, सम्मान, पद्, प्रतिष्ठा, वैभव एवं राजयोग की प्राप्ति होती है,
मनुष्य आरोग्य को प्राप्त कर सुखद जीवन के साथ, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को प्राप्त करता है,
श्री दयालु के शिखर पर ध्वजारोहण का विशेष धार्मिक महत्व है,
धार के कलाकार दीपक लोहार के द्वारा श्री दयालु का आकर्षक श्रृंगार किया गया,
जिसमें श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज उड़ते हुए संजीवनी बूटी लाते हुए दिखाई दे रहे हैं, (दिनांक 6 एवं 7 को)
अनवरत कीर्तन की कड़ी आरंभ रहेगी,
दिनांक 7 अप्रैल 2023 शयन आरती के साथ अखंड ज्योति परिक्रमा के पश्चात,
विशाल भंडारा आरंभ होगा,
भक्तजन महा प्रसादी को ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य करेंगे….