मोदी सरकार रैली रुकवा सकती है हमारी आवाज नहीं – पटेल

*दिल्ली में मशाल मार्च में शामिल हुए पटेल*

इंदौर । लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरी कांग्रेस के द्वारा कल दिल्ली में मशाल मार्च निकाला गया । इस आंदोलन के तहत कांग्रेस के नेता जलती हुई मशाल लेकर लाल किले तक मार्च करने वाले थे । इस आंदोलन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं इंदौर के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल भी शामिल हुए । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ जलती हुई मशाल को थाम कर जब पटेल आगे बढ़ने लगे तो पुलिस के द्वारा कांग्रेस नेताओं से मशाल छीन ली गई । पटेल को भी रावत के साथ पुलिस के द्वारा पकड़ कर ले जाया गया । इस स्थिति पर चेतावनी देते हुए पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हमारी रैली रोकी जा सकती है लेकिन हमारी आवाज नहीं रोकी जा सकती है । यह आवाज अब पूरे देश में गूंजेगी । मनमानी के फैसले का मोदी सरकार को जवाब देना होगा ।