“जगमग” हुआ श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम… भक्तों की मेहनत लाई रंग…. अखंड श्री राम नाम संकीर्तन सप्ताह आज से होगा प्रारंभ,

संकलन-:
धर्मेंद्र श्रीवास्तव-:
निर्मल मन जन सो मोहि पावा,
मोहि कपट छल छिद्र न भावा,
(श्रीरामचरितमानस)
श्री राम नवमी महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा,
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी धाम पर,
आज राम नवमी के अवसर पर रंग बिरंगी लाइट से सराबोर हो रहा,
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का धाम,
विशाल एवं भव्य शिखर पर लाइटिंग की सुंदरता देखते ही बन रही है,
वही सभा मंडप अपने अनुपम सौंदर्य की छटा बिखेर रहा है,
विशाल एवं वास्तु शास्त्र के अनुकूल निर्मित गर्भ ग्रह के भूतल पर बिछाई गई लाल बीछात देखते ही बन रही है,
वही सभा मंडप का सौंदर्य भक्तों को अपनी ओर खींच रहा है,
प्रथम श्रेणी ठेकेदार एवं मंदिर व्यवस्थापक श्री द्वारका प्रसाद गोराना बताते हैं,
कि मनीष श्रीवास्तव एवं उनके साथ श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज के भक्तों की टोली ने मंदिर सज्जा में कठिन परिश्रम कर मंदिर परिसर की रौनक ही परिवर्तित कर दी है,
ऐसा प्रतीत हो रहा है,
कि हम किष्किंधा में विचरण कर रहे हैं,
श्री राम एवं श्री हनुमान की भक्ति से वातावरण भक्ति पूर्ण होने की पराकाष्ठा को पार करने जा रहा है, आज श्री राम प्राकट्य उत्सव के साथ साथ संध्या 4:00 बजे से श्री राम नाम धुन अखंड कीर्तन सप्ताह आरंभ हो जाएंगे,
भक्तजन अपने-अपने प्रहर में अपनी अपनी उपस्थिति देकर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे,
श्री राम जन्मोत्सव की देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं कोटि कोटि बधाइयां,
प्रभु श्री राम अपने भक्तों का कल्याण करें,
आज अभिजीत मुहूर्त में राम जन्म उत्सव एवं महाआरती संपन्न होगी!