गोस्वामी तुलसीदास जी कृत, श्री राम चरित मानस पारायण प्रारंभ……. पंडित प्रदीप मिश्रा कर रहे हैं पारायण….

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट-:
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र मास की नवरात्रि के प्रथम दिवस पर होने वाले श्रीरामचरितमानस का पारायण हुआ प्रारंभ,
नवरात्रि की एकम तिथि से लेकर श्री राम नवमी तक प्रतिदिन किया जाएगा श्रीरामचरितमानस का पठन, मंदिर व्यवस्थापक प्रथम श्रेणी ठेकेदार श्री द्वारका प्रसाद गोराना ने बताया कि विधि विधान से श्री राम जी की चौकी स्थापना के साथ,
नवग्रह पूजन के साथ अभिजीत मुहूर्त में आरंभ हुआ, श्रीरामचरितमानस पारायण,
कर्मकांडी ब्राह्मण पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे पारायण,
इस नव दिवसीय महान धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम की व्यवस्था पंडित सुदीप तिवारी देख रहे हैं,
परम दयालु भक्त एवं समाजसेवी श्री तिवारी अपनी टीम को लेकर शुभ मांगलिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं,
वही श्री दादा दयालु सुंदरकांड मंडल पूर्व अध्यक्ष संतोष पवार भी विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं,
श्री गोराना ने नगर के समस्त भजन कीर्तन प्रेमी श्रद्धालुओं से आवाहन किया है, कि रामनवमी संध्या बेला 4:00 बजे से आरंभ होने वाले अखंड श्री राम कीर्तन सप्ताह में श्रद्धालु महिला पुरुष युवा एवं बच्चे अपने अपने कालखंड के समय पर उपस्थित होकर,
अत्यंत प्राचीन एवं धार्मिक परंपरा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं…….