इंडेक्स समूह द्वारा स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन

इंदौर। इंडेक्स समूह द्वारा स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ आर 9 ग्राउंड पर किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को बधाई दी। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कहा कि इंडेक्स समूह द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इससे शहर के क्रिेकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा । शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि आईडीसीए के सचिव देवाशीष निलोसे एवं नरेन्द्र राठौड़, इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव उपस्थित थे।

स्पर्धा का पहला मैच ओमेक्स एकेडमी एवं नेशनल एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें नेशनल एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 रन ही बनाए। अजय जैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।जवाब में ओमेक्स एकेडमी ने 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।इस मैच में अजय जैन मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मुकाबला स्वामी विवेकानन्द एकेडमी एवं महू स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वामी विवेकानंद एकेडमी ने 20 ओवर में मात्र 111 रन बनाए । केशव पाटीदार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। महू स्पोर्ट्स ने 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हसिल कर लिया। केशव पाटीदार मैन ऑफ द मैच रहे।