धार्मिक लेख-: धर्मेंद्र श्रीवास्तव…
मेरे…..
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज……
क्षेत्र में जाने जाते हैं,दयालु के रूप में,
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता,
हनुमान चालीसा की यह दोहावली,
सरदारपुर में स्थित श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज की,
प्रतिकृति में सार्थक सिद्ध होती है,
चमत्कार ही है, कि,
संध्या बेला पर शयन आरती के पश्चात होने वाली, श्री राम स्तुति में,
किशोर बालक, बालिकाएं जब 1 सप्ताह तक स्तुति में सम्मिलित होते हैं,
तो उसके पश्चात उन्हें कभी भी, स्तुति की पुस्तक हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती,
उन सभी के मानस पटल पर स्तुति अंकित हो जाती है,
और मुखाग्र…..
हों कर सभी स्तुति पठन करने लग जाते हैं,
यह चमत्कार है, आशीर्वाद है, भक्तों पर श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का, प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि की नवमी से आरंभ होने वाले अखंड श्री राम नाम कीर्तन धून सप्ताह मैं वर्षों का इतिहास रहा है,
कि जिस परिवार के बड़े कीर्तन सप्ताह में सम्मिलित होते हैं,
उस परिवार के बच्चे स्वत: ही कीर्तन सप्ताह से जुड़ कर भक्ति भाव से ओतप्रोत हो जाते हैं, और इस विशाल धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता करने लग जाते हैं,
प्रतिदिन प्रातः, दोपहर और संध्या बेला पर, तीन स्वरूप बदलती है, हनुमान जी महाराज की प्रतिमा,
प्रातः काल में बाल्यावस्था,
दोपहर कालखंड में युवावस्था एवं संध्या के समय प्रौढ़ अवस्था का स्वरूप दर्शन होता है,
क्षेत्र से दयालु भक्त पंडित सुदीप तिवारी बताते हैं, कि इस स्थान पर कई भक्तों को श्री दयालु ने साक्षात दर्शन भी दिया है,इनकी महिमा अपरंपार है…………
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा,
इनकी पूजा एवं नित्य हनुमान चालीसा के पठन से समस्त जटिल रोगों का नाश होता है, मंगलवार एवं शनिवार को सिंदूर अर्पण करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है,,वही व्यवस्थापक श्री द्वारका प्रसाद गोराना बताते हैं कि………
महावीर विक्रम बजरंगी,
कुमति निवार सुमति के संगी,
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज महावीर है,
इनकी भक्ति करने वालों को बल एवं बुद्धि प्राप्त होती है,
बुरी संगत में फंसा हुआ व्यक्ति सद्बुद्धि को प्राप्त करता है,
जो मनुष्य संकल्प के साथ 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है, वह किसी भी प्रकार से बनाए गए बंधनों से स्वतंत्र हो जाता है,और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है,
सारे बंधनों से मुक्त होकर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है,और राजयोग को प्राप्त करता है,
आगे व्यवस्थापक श्री द्वारका प्रसाद जी बताते हैं, कि इस वर्ष अखंड कीर्तन सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग सामग्रियों से विधि विधान से श्री हनुमान जी महाराज का रुद्रा अभिषेक नमक चमक विधि से पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा,
वही वह आगे बताते हैं, कि अखंड श्री राम नाम कीर्तन सप्ताह में सम्मिलित होने वाले भक्तों की समस्त मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है,
और प्रत्येक भक्त जनों को वंश वृद्धि के आशीर्वाद के साथ साथ श्रीधी वृद्धि व्यापार व्यवसाय नौकरी मैं उन्नति एवं राज् योग की प्राप्ति होती है,
कीर्तन सप्ताह की पूर्णाहुति के दिन महा आरती के पश्चात जो अखंड ज्योति को साथ में लेकर संपूर्ण मंदिर परिसर की परिक्रमा लगाई जाती है, उस में सम्मिलित होने वाले भक्तों के जीवन में सब प्रकार के आनंद की प्राप्ति का आशीर्वाद श्री हनुमान जी महाराज प्रदान करते हैं,
मेरे दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज…..आगे भी ऐसे ही और भी चमत्कारिक लेख आपके समक्ष प्रकाशित किए जाएंगे आप बने रहे,
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल के साथ…
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
मेरे, दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज…..
Home Uncategorized मेरे दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज…………. धार्मिक लेख, धर्मेंद्र श्रीवास्तव……