इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी द्वारा शांति और समृद्धि के टापू एवं अपनी संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाले हमारे मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहे जाने पर रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए काला दिन है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ जी ने प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहकर संबोधित किया है जिससे सभी प्रदेशवासी आहत हैं यह वही मध्यप्रदेश है जहां मां नर्मदा कलकल बहती है ,जहां महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग विद्यमान है जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट जैसे आयोजन एवं जी20 समूह के देशों की बैठकें प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आयोजित हो रही हैं जहां स्थित शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त है जहां की संस्कृति व खानपान पूरे देश में ही नहीं विदेश में ही अपनी विशिष्ट पहचान रखती है हमारे ऐसे प्रदेश को मदीरा प्रदेश कहना कमलनाथ जी के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है जिसका जवाब मध्य प्रदेश की जनता समय आने पर अवश्य देगी। कमलनाथ जी को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,श्री नरेंद्र सलूजा,श्री गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्री संदीप दुबे पार्षद श्री निरंजन सिंह चौहान, श्रीमती शैलजा मिश्रा,शेख असलम, श्री रघु यादव, श्री सौगात मिश्रा,श्रीमती ज्योति पंडित,श्री ऋषि खनूजा,श्री जवाहर मंगवानी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।