रिपोर्ट-: मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल धार,
विकास यात्रा रथ बना ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र,
रथ में लगी एलईडी के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश और प्रदेश में संचालित विकास योजनाओं का कर रहे बखान….
“मध्य प्रदेश जल निगम निगम मर्यादित”
पी. आई. यू. इंदौर,
(जनरल मैनेजर श्री जे. पी. गनोतेजी के मार्गदर्शन में)
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
चलचित्र एवं चित्र, विकास यात्रा भ्रमण के, अवसर के……………………..
“राजोद समूह जल प्रदाय योजना”
पर हो रहा कार्य……
( ऐस्टीमेटेड योजना लागत 109 करोड रुपए)
इस महती योजना से, सरदारपुर एवं बदनावर ब्लॉक के लगभग 100 ग्रामों के ग्रामीणों के गले होंगे तर….
योजना के माध्यम से नलों से घर घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल,
“विकास यात्रा पहुंच रही जन जन के द्वार”
विकास यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित,
स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,
मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित, जनपद,
पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहभागिता कर रहे हैं,
और मौके पर समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है…
सरदारपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत नीपावली से आरंभ हुई विकास यात्रा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम के पश्चात आज प्रातः यात्रा का आरंभ कलश यात्रा के साथ गोंदी खेड़ा चारण से पुनः हुआ,
यात्रा के साथ विभिन्न पड़ाव पर जगह जगह यात्रा का हो रहा भव्य स्वागत, पूरी शासकीय मशीनरी योजनाओं को लेकर उसके प्रचार प्रसार को लेकर लगा रही पूरी ताकत,
इसी दौरान विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मंच एवं पांडाल के माध्यम से विभिन्न शासकीय विभागों की लग रही प्रदर्शनी और सभा को संबोधित कर रहे क्षेत्रीय नेता एवं अधिकारी कर्मचारी गण, गोंदी खेड़ा चारण में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के आला अधिकारी रहे,
उपस्थित जिसमें मुख्य रुप से एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग से एसडीओपी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एसडीओ उपयंत्री जल, निगम मर्यादित इंदौर से आर. ई.
जिला पंचायत धार सदस्यगण, क्षेत्र क्रमांक 5 एवं 7 से उपस्थित रहे,
और सभी ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न ने योजनाओं को लेकर संबोधित किया,
वही राजोद समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत चयनित “आईएसए” इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी,
वसुधा संस्थान धार से प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित पलवार,
प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, एवं एफ. सी. प्रजापाल पलवार शैलेंद्र चौहान, श्रीमती तारा धाकड़,
अपनी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं,
विकास यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए,
हर घर जल, हर घर नल,
शुद्ध पेयजल को लेकर प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने विस्तार से संबोधित किया, एवं विकास यात्रा के दौरान जल संरक्षण और शुद्ध पेयजल को लेकर मंचासीन अधिकारियों एवं नेता गणों ग्रामीण महिला पुरुषों के मध्य शपथ दिलाई गई, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से राजोद समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत सरदारपुर एवं बदनावर ब्लॉक के लगभग 100 ग्रामों में इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर नलों के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा, जिसको लेकर “जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति”
इस योजना का संपूर्ण कार्यभार संभाल कर योजना को संचालित करेगी, शपथ में मुख्य रूप से जल संरक्षण, नल के माध्यम से मिलने वाले पानी का उपयोग, पेयजल के रूप में करने की बात की गई और,
जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई, योजना के रखरखाव को लेकर,
उसकी सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई, शपथ के अंतर्गत मुख्य रूप से अंशदान की राशि जोकि आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थानीय योजना की लागत का 5% एवं सामान्य और पिछड़े क्षेत्र में योजना की 10% राशि अंशदान के रूप में, नल कनेक्शन धारियों से संग्रहण करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित करती हुई शपथ दिलाई गई,
वही योजना के आरंभ होने के पश्चात,
घर-घर नलों के माध्यम से पानी मिलने के पश्चात,
प्रत्येक माह जलकर की राशि निर्धारित समय पर जमा करने हेतु ग्रामीण महिला पुरुषों से शपथ दिलाई गई,
जिसे हर्ष उल्लास के साथ ग्रामीणों ने स्वीकार करते हुए शपथ ग्रहण की!