जल्द से जल्द हो शक्ति केंद्रों का गठन – भगवानदास सबनानी

भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यसमिति बैठक संपन्न

बूथ स्तर तक पार्टी को ओर मजबूत करके अबकी बार 200 पार नारे को सार्थक करना है – श्री गौरव रणदिवे

इंदौर/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया  गुरु अमरदास हॉल मैं भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई।

संयोजक श्री हर्षवर्धन बर्वे ने बताया की पंजीयन पूर्ण रूप से डिजिटल था सभी कार्यकर्ताओं की प्रवेशिका पर बारकोड अंकित था जिसे स्कैन करके उन्हें बैठक कक्ष में प्रवेश दिया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया एवं दिवंगत कार्यकर्ताओं की प्रति शोक व्यक्त कर 2 मिनट का मौन रखा गया।

संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने संगठनात्मक विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि 25 फरवरी के पूर्व हमें शक्ति केंद्रों का गठन करना है ताकि बूथ स्तर तक पार्टी और सशक्त हो, एक शक्ति केंद्र के अंतर्गत 5 से 6 बूथ सम्मिलित होंगे एक शक्ति केंद्र में पांच कार्यकर्ताओं की टोली का गठन किया जाना है मंडल पदाधिकारियों में से एक पदाधिकारी शक्ति केंद्र के प्रभारी होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ता नगर में भाजपा का चेहरा है जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर करना है श्री रणदिवे ने आगे कहा कि पार्टी को पोलिंग बूथ तक और सशक्त कर हमें अब की बार 200 पार एवं 200 दिन 200 पार के नारे को सार्थक करके दिखाना है।

इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने जी-20 विषय पर संबोधित करते हुए विस्तार से बताया कि जी-20 ऐसे दुनिया के 20 बड़े देशों का समूह है जो दुनिया के 80% संसाधनों का उपयोग करते हैं पहले यह सिर्फ 5 देशों का समूह जी-5 हुआ करते थे लेकिन आर्थिक मंदी के पश्चात 2007 में जी-20 का गठन किया गया तथा वित्तीय संस्थानों से निकालकर इसे राष्ट्राध्यक्षो को इसका प्रमुख बनाया गया जिसका उद्देश्य विश्व में आर्थिक रूप से स्थिरता लाना एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ ही आर्थिक सुरक्षा के लिए किया गया। हमारे लिए गर्व का विषय है की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत देश के 50 शहरों में 200 बैठक होंगी जिसके माध्यम से विदेशों में अध्यात्म और विश्व बंधुत्व का संदेश जाएगा।

आई डी ए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने प्रवासी भारतीय एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के पश्चात हम सभी का सीना 56 इंच का हुआ है इस हेतु हम प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का सहृदय धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने यह अक्सर इंदौर को दिया श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश को नेतृत्व देने वाली पार्टी बनी है इंदौर वासियों ने साबित किया है कि हम जो ठान लेते हैं वह कर के रहते हैं।

एमआईसी सदस्य श्री निरंजन सिंह चौहान ने आजीवन सहयोग निधि तथा अन्य आर्थिक विषयों पर बैठक को संबोधित किया ।

विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने आगामी केंद्र व राज्य सरकार बजट पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गर्व है कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके हम कार्यकर्ता हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुशासन के साथ देश आगे बढ़ रहा है जो भी टैक्स सरकार जनता से लेती है उसे जनता के एवं देश के विकास के लिए उपयोग करती है जिससे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है सभी कार्यकर्ताओं को बजट को समझकर आम जनता को भी उसे अच्छे से समझाने का कार्य करना चाहिए।

इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने विकास यात्रा जोकि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली है के विषय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा विधानसभा एवं वार्ड स्तर पर इस यात्रा को लेकर प्रभारी बनाए जाएंगे यात्रा के दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाना एवं यात्रा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों सम्मिलित करना है।

अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर ने अनुसूचित जाति कार्य विस्तार की योजनाएं एवं क्रियान्वयन विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर पंचतीर्थ बनाए हैं बाबासाहेब आंबेडकर की जन्म स्थली का निर्माण महू में किया गया है। बाबासाहेब आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का कार्य भारतीय जनता पार्टी करती है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति को लाभ दिलाने का कार्य किया है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेशों में शिक्षा दिलाने का कार्य भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।

नगर प्रभारी श्री तेज बहादुर सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ कार्य विस्तार योजना बूथ विस्तार योजना का दूसरा भाग है। शक्ति केंद्रों पर 5 सदस्यों की टोली बनानी है जिसमें संयोजक सहसंयोजक सोशल मीडिया संयोजक सहसंयोजक एवं एक हितग्राही सम्मिलित होंगें ।

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,नगर प्रभारी श्री तेजबहादुर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे,श्री बाबूसिंह रघुवंशी,आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा,महापौर पुष्यमित्र भार्गव अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर,सांसद श्री शंकर लालवानी विधायक श्री रमेश मेंदोला,श्री आकाश विजयवर्गीय,श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा,मधु वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, श्रीमति दिव्या गुप्ता,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरिनारायण यादव,श्रीमति मुद्रा शास्त्री,श्री प्रमोद टंडन,नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे,संदीप दुबे,सविता अखंड सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।