रिपोर्ट-:
धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
कांग्रेस पार्टी में….
राजनीतिक चाणक्य हुए सक्रिय,
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर…….
(गुप्त बैठकों का दौर जारी है!)
समाचार लिखे जाने तक….
चर्चा गर्म है,
वार्ड क्रमांक 10 से विजय प्रत्याशी श्रीमती कोमल पारगी,
एवं वार्ड क्रमांक 8 से विजय प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी ग्रेवाल,
दोनों ही अध्यक्ष पद हेतु अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रही है!!!!
वही वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती कोमल पारगी के पति पूर्व परिषद में कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं,
वार्ड क्रमांक 8 से विजय प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी ग्रेवाल विधायक प्रताप ग्रेवाल की बहू है,
वही उपाध्यक्ष पद के लिए संजय जयसवाल जो कि वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के अधिकृत विजय पार्षद है,
जो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वर्गीय जमुना देवी के खास रहे हैं, और वर्तमान में विधायक ग्रेवाल के नेतृत्व में उन्होंने वार्ड क्रमांक 5 से विजयश्री हासिल की है,
वही पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार के खास शैलेंद्र चौहान जिन्होंने वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त की है,
और कांग्रेस पार्टी की ओर से दूसरी बार पार्षद पद का चुनाव जीते हैं,
वही संजय जायसवाल भी कांग्रेस के सभी गुटों में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं,
और कांग्रेस पार्टी के लगभग 3 दशक से सक्रिय नेता है,
और सरदारपुर नगर का जो प्रमुख मुद्दा (277 बीघा) जमीन का उसको लेकर कई वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं,
और यदि उन्हें पद मिलता है, तो मुद्दे को लेकर वह और भी ज्यादा सक्रियता से क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं,
जिसका फायदा नगर परिषद सरदारपुर को मिल सकता है,
देखना है,
चर्चाओं के दौर में नगर परिषद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का ताज किसके मस्तक पर….
सजता है……