इंडिया गेट पहुंचे 12 सांसद बोले- ऐसा अभियान तो हर शहर में चलना चाहिए

इंदौर, । जिस तरह से इंदौर में इतने उत्साह और जोश के साथ ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान पिछले 20 वर्षों से मनाया जा रहा है, उतना जोश और उत्साह तो किसी अन्य शहर में भी देखने को नहीं मिला है। इंदौर के नागरिक स्वच्छता में पहले नंबर पर आने के साथ ही राष्ट्रभक्ति के जज्बे में भी अग्रणी हो गए हैं। इस तरह के अभियान देश के अन्य शहरों में भी इसी उत्साह और लगन के साथ चलाया जाना चाहिए। हमारी नई पीढी को देश की आजादी के आंदोलन के बारे में तथ्यात्मक जानकारी देने के लिए ऐसे अभियान वक्त की मांग है।

केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से आए सांसदों के दल ने आज रीगल चौराहा पर संस्था सेवा सुरभि द्वारा स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के साथ आए विभिन्न राज्यों के 12 सांसदों ने इंडिया गेट की प्रतिकृति पर पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि भी समर्पित की। संस्था सेवा सुरभि की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अरविंद जायसवाल, मोहन अग्रवाल, दीपक अधिकारी, कमल कलवानी, अतुल शेठ, गोविंद मंगल एवं राजेश गोयल ने इन सांसदों की अगवानी की। जब सांसद शंकर लालवानी ने अन्य सांसदों को बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह शहर के स्कूली बच्चे आकर राष्ट्रवंदना भी करते हैं और अपनी प्रस्तुतियां भी देते हैं तो सभी सांसदों ने इसे एक प्रेरक और अनुकरणीय मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के इंडिया गेट की तरह इंदौर में भी इस तरह का शहीद स्मारक देखकर प्रसन्नता हो रही है।