सरदारपुर नगर परिषद चुनाव……..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल….
धर्मेंद्र श्रीवास्तव…….
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर…..
नगर परिषद सरदारपुर मे, रस्साकशी के साथ थमा चुनावी शोर,
मतदाता मौन होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा,
वही दोनों ही प्रमुख पार्टी के दिग्गज नेताओं ने किए सरदारपुर नगर परिषद के 15 वार्ड के दौरे,
इस दौरान अपनी अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मतदाताओं को दिया विकास कार्यों को करने का आश्वासन,
पिछले दिनों निकली रैलियों में दोनों ही पार्टी से जनसंपर्क में बाहरी लोगों की रही भरमार,
जो नगर में चर्चा का विषय है,
वही प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में परिवार सहित जनसंपर्क करते दिखाई दिए,
कुछ प्रमुख वार्ड से आंतरिक का समाचार है,
कि सोशल सेक्टर हावी रहेगा,
समाज और लोगों के प्रति अपनत्व का भाव रखने वाले प्रत्याशी विजयश्री का वरण करेंगे……