मध्यप्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
नगर परिषद चुनाव सरदारपुर……….
दोनों ही प्रमुख पार्टियों के 30 प्रत्याशियों के साथ सरदारपुर नगर परिषद में,
48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में……
इस बार चुनावी मंथन में यह बात निकल कर आ रही है,
कि नगर में सोशल सेक्टर हावी रहेगा,
कौन किसके साथ खड़ा है, कौन आवश्यकता पड़ने पर आधी रात को भी काम आ सकता है,
कौन वार्ड की जनता को अपने परिवार का सदस्य समझता है,
और कौन खरीद-फरोख्त में विश्वास रखता है,
इन बातों का का दौर नगर में ठंडी सर्द रातों के साथ गर्माहट फैला रहा है, वही नगर के कुछ प्रमुख वार्ड में मतदाता मौन रहकर अपनी स्वीकृति दर्शा रहे हैं,
तो कहीं जातिगत समीकरण में बटते वोटों का बड़ा गणित दिखाई दे रहा है, तो कहीं भीतराघात गिरगिट की तरह रंग बदल कर अपना कमाल दिखा रहा है,
तो एक प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी में गुटबाजी की राजनीति हावी होती हुई दिखाई दे रही है,
यहां दो गुटों में हुए टिकट वितरण की चर्चा जोरों पर है,
दोनों ही ग्रुप अपने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को निकालने में चोटी से लेकर एडी तक का जोर लगा रहे हैं,
नगर में रसूखदार नेताओं के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के नेताओं के दौरे भी चर्चा का विषय है,
वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे दौरे कर रहे हैं, और संपर्क बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं,
आपसी गुटबाजी के कारण भी प्रमुख पार्टियों के गणित बिगड़ने के आसार हैं!