श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बना मही सिद्ध क्षेत्र सरदारपुर, पोखर बनी माही में डुबकी लगा रहे, आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालु,

धार्मिक रिपोर्ट…..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव…

“प्रतिवर्ष माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारंभ होने से पहले माही पंचकोशी यात्रा समिति को करना पड़ती है,

शासन के साथ जद्दोजहद माही को पानी से भरने के लिए,” चित्र माही में स्नान करते श्रद्धालुओं के  सूख चुकी माही एक पोखर के स्वरूप में बदल चुकी है और इसी में आस्था और विश्वास के साथ डुबकी लगाते सुदूर क्षेत्र से आए महिला पुरुष श्रद्धालु अपने साफ और स्वच्छ होने की प्रतीक्षा करती मा माही……. 
सुदूर क्षेत्र से आ रहे महिला पुरुष श्रद्धालु झाबुआ अलीराजपुर एवं अन्य क्षेत्रों से माही भक्तों का आना लगातार जारी है,

अपनी मनोकामना को सिद्ध करने हेतु एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन सैकड़ों महिला पुरुषों का जत्था महितट सिद्ध क्षेत्र सरदारपुर आ रहा है, एक और जहां कुछ दिनों पश्चात हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र बनी माही पंचकोशी पदयात्रा का समय निकट आ रहा है,

वहीं दूसरी ओर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माही नदी सूख कर पोखर बन चुकी है, श्रद्धालुओं का विश्वास इतना की शासन और प्रशासन अपनी ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा किंतु एक पोखर की तरह भरे हुए जल में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं,

और उस जल को पात्र में भरकर ले भी जा रहे हैं, किंतु आज नगर के लिए यह काफी विचारणीय प्रश्न है, कि दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालु महिसागर में डुबकी लगाने हेतु आ रहे हैं किंतु आस्था और विश्वास के प्रतीक मही सिद्ध क्षेत्र के विकास और उत्थान के बाद जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं करता पूर्व में हुए नगर परिषद चुनाव में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्रों में माही नदी तीर्थ स्थल क्षेत्र सरदारपुर का सर्वांगीण विकास करने की बात कही थी,

किंतु पंचकोशी पदयात्रा समिति के द्वारा किए गए कार्य उस स्थान पर दिखाई देते हैं,

इसके अतिरिक्त राजनीतिक स्तर पर शासन और प्रशासन के स्तर पर अभी तक कोई जमीनी कार्य स्थाई रूप से होता दिखाई नहीं पड़ता आज नगर के प्रभुत्व संपन्न नेताओं एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों में अपना दखल रखने वाले नेताओं से आवाहन है, कि वह राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर धर्म के क्षेत्र से जुड़कर पतितो को पावन करने वाली अमृत वत्सला मां माही के उद्धार के लिए भी कोई कार्य करें,

ताकि सुदूर क्षेत्र से आ रहे श्रद्धालु यहां स्नान करके,

माही का पूजन करके अपने जीवन को धन्य बनाकर अपने क्षेत्र में जाकर सरदारपुर क्षेत्र का नाम रोशन करें……