धर्मेंद्र श्रीवास्तव…..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल……
जन-जन में लोकप्रिय होने के मूल बिंदु…….
तोल मोल के बोलना….
सार्वजनिक स्थान पर निंदा से कोसों दूरी बनाना….
निंदा अकेले में…..
प्रशंसा सार्वजनिक स्थान पर जन जन के समूह के मध्य…..
पाठकों आओ करते हैं,
उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तार से संवाद शब्दों के माध्यम से,
यदि आपको लोकप्रियता हासिल करना है, तो सबसे पहला मूल मंत्र अमुक व्यक्ति कितना कुछ भी गलत कर रहा हो,
सार्वजनिक स्थान पर कभी भी उसकी निंदा ना करो,
अभी अभी बहुत ही ज्यादा यह चलन हो गया है,
कि जहां चार व्यक्ति एकत्रित हुए अमुक व्यक्ति की नंदा आरंभ कर देते हैं,स्वयं की लोकप्रियता का नाश करने का मूल कारण परनिंदा है,
यदि आपको लोकप्रियता हासिल करना है,
तो लेख पढ़ते से ही अपनी सबसे बुरी आदत त्याग देना चाहिए,
दो कदम आगे बढ़कर ,
प्रिय पाठको लोकप्रियता के गुणों को ग्रहण करने के कुछ और बिंदुओं पर चर्चा करते हैं,
कभी भी भीड़ भाड़ में, चौराहों पर, नुक्कड़ पर, सार्वजनिक स्थलों पर, धार्मिक एवं मांगलिक आयोजनों के अवसर पर जहां एक से अधिक व्यक्ति एकत्रित हुए हो वहां पर उनके बीच संवाद करते समय अपनी वाणी को संतुलित रखकर प्रसन्न चित्त होकर चर्चा करें,
सकारात्मक विचारों के साथ सहभागिता करें,
और अपनी शब्दावली ऐसी हो जैसा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा होता है, साधारण भाषा में कहे तो तोल और मोल कर अपनी वाणी को संप्रेषित करें, आपका संवाद जितना सटीक होगा लोग आपके आसपास बने रहेंगे, जहां आपके संवाद संप्रेषण में दंभ, घमंड और अभिमान दिखाई दिया तुरंत आपके आसपास के लोग आप से दूरी बनाने लग जाएंगे,
और आपकी लोकप्रियता घटते क्रम की ओर आगे बढ़ जाएगी,
ज्यादा बात ना करते हुए अंतिम मूल बिंदु पर आते हैं,
घर परवर ,समाज, मित्र वर्ग, कहीं पर भी यदि बार-बार आप सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति को निंदा के माध्यम से सुधारने का प्रयास करेंगे तो आप हमेशा ही अपनी लोकप्रियता समाप्त करते जाएंगे,
आपको लग रहा है, अमुक व्यक्ति गलत है, तो एक बार अकेले में उसको समझा कर, इतिश्री कर ले,
बार बार पुनः कभी भी सार्वजनिक स्थान पर निंदा के माध्यम से यदि आप उसे समझाने का प्रयास करेंगे तो वह व्यक्ति तो ज्यों का त्यों रहेगा आप अपनी लोकप्रियता को समाप्त कर लेंगे,
लेख का सारांश है,
संवाद में स्पष्टता के साथ निंदा से कोसों दूर रहे और यदि कोई व्यक्ति आपको गलत लग रहा है,
तो उसकी गलतियों का एहसास उसे अकेले में संवाद के माध्यम से करवाएं और वह भी एक बार बोल कर छोड़ दे,
उसे अपने हाल पर,
आप सार्वजनिक रूप से जीवन भर लोकप्रिय बने रहेंगे……