इंदौर।स्वस्थ जीवन और सफलता के लिए हर एक व्यक्ति को शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य की आवश्कता होती हैं। खेल उसका जीवंत माध्यम है। श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने बताया कि महाविधालय द्वारा वार्षिक खलकुद गतिविधि वैष्णव खेल महोत्सव के रूप में संपन्न हुई। महोत्सव के अंतर्गत टेबल
टेनिस , बैडमिंटन के रोमांचक मैच हुए। शतरंज के गंभीर खेल में मस्तिष्क की जादूगरी देखने को मिली। तो गोला फेंक , भाला फेंक मे प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रदर्शन ,दौड़ के साथ चेयर रेस ,नींबू रेस, रस्सा खींच व रस्सी कूद के रोमांचक प्रदर्शन भी हुए। साथ ही वैष्णव क्रिकेट लीग- 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें बीकॉम थर्ड ईयर( प्लेन) की टीम विजयी रही।
विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हर विधा में हिस्सेदारी की। संपूर्ण
प्रतियोगिताएं क्रीड़ा अधिकारी डॉ वी एस राणा एवं संयोजक डॉ गायत्री पलोड द्वारा संपन्न करवाई गई ।इस अवसर पर प्रबंधन वर्ग, प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की।