धर्मेंद्र श्रीवास्तव……
मध्य प्रदेश न्यूज़ पोर्टल……
“समाचार वही जिसमें सच्चाई की ताकत है,” चुनावी चकल्लस के साथ ही नगर में भाजपा दो गुटों में बटी, पहले गुट में हुआ 9 टिकटों का वितरण तो, दूसरे गुट में छह का, नगर में हुई गुटबाजी की रस्साकशी आरंभ,चौपाल, चौराहों, नुक्कड़, पर चाय की चुस्की और अलाव की तपन के साथ,
नगर में चर्चा जोरों पर,
चुनाव जीतने की रणनीति कम और सामने वाले गुट के प्रत्याशी को निपटाने की चर्चा जोरों पर, एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपनी सूची जारी की उसमें किसी भी प्रकार से गुटबाजी की बात समाचार लिखे जाने तक सुनने में नहीं आ रही है,
तो दूसरी तरफ पुरजोर तरीके से भाजपा में गुटबाजी हावी,
दोनों गुट के पट्ठे यह चाहते हैं,
कि परिषद मेरी बन जाए, वही नगर के मतदाता नगर की जनता और पूरे नगर के समस्त वार्डों में चौपालों, चौराहों, चाय, की दुकानों पर गुटबाजी की चर्चा जोरों पर,
दोनों ही पार्टियों में आज आरंभ होगा बागियों को मनाने का दौर,
और उन्हें पार्टी के समर्थन के साथ अपने अपने अपने फॉर्म उठाने की बात कही जाएगी,
वही नगर में निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में जिन प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे हैं,
उसमें अधिकांश डटे रहने की बात कर रहे हैं, देखना है, सरदारपुर राजनीतिक धूरी का यह चुनाव, किस हद तक जाता है,
और मतदान के दिन तक उतार-चढ़ाव के साथ दो पार्टियों के बीच मुकाबले का रहता है,
या त्रिशंकु मुकाबले के तौर पर गति पाता है, समय का चक्र अपने हिसाब से घूम रहा है, देखना है, परिणामों में किस स्तर के परिणाम सरदारपुर नगर के विकास को गति देते हैं,
आप बने रहिए,
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल के साथ,
“समाचार वही जिसमें सच्चाई की ताकत है”,