मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
भाजपा ने की पार्षद प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी,
वही कांग्रेस पशोपेश में,
सरदारपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने 15 वार्ड से अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी,
वही भाजपा ने कुछ वार्ड में पूर्व नगर परिषद चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों की पत्नी तो कहीं पति को अधिकृत किया है,
यह देखते हुए नगर में चर्चा का माहौल है,
वहीं कुछ वार्ड में जातिगत समीकरण बैठाकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को अधिकृत किया है,
जनमानस में सुगबुगाहट है,
कि कांग्रेसमें भी कुछ ऐसा ही होने वाला है,
वही भाजपा के जिन प्रत्याशियों को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है,
वह भी अपने अपने वार्ड में डटकर मुकाबला करने की बात कर रहे हैं, कहीं भीतरा घात का अंदेशा है,
तो कहीं खुलकर विरोध की बात मुखर हो रही है,
ज्ञात रहे सरदारपुर नगर परिषद पूर्व में कांग्रेस शासित नगरपरिषद रही है, इसलिए कांग्रेस के सामने एंटी इनकंबेंसी भी हावी होती नजर आ रही है, इस स्थिति में इस स्थिति में कांग्रेश अपने प्रत्याशियों के चयन के साथ निर्णय की स्थिति में पहुंच पाने में देरी लगा रही है,
कांग्रेस की ओर से भी बागी प्रत्याशियों का झुंड सक्रिय है,
वही नगर में चर्चा का विषय है,
कि सरदारपुर नगर में दो गुटों में अलग-अलग कोटे में टिकट वितरण किया गया है,
वही वर्तमान परिवेश में यह देखा जा रहा है,
कि लगभग 5 से 6 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी अपने निजी व्यक्तित्व के बल पर अपनी साख को बनाए रखेंगे,
और विजयश्री प्राप्त कर लेंगे,
वही मतदाता भी गाहे-बगाहे निर्दलीयों के समर्थन में मुखर होते नजर आ रहे हैं,
नगर में मुख्य चर्चा का विषय कांग्रेस की पूर्व परिषद के द्वारा जारी घोषणा पत्र भी है,,
( जिस पर कोई कार्य नगर में नहीं हुआ है,)
उसको लेकर नगर के मतदाता बहुत ज्यादा क्रोधित नजर आ रहे हैं,
देखना है, मतदाताओं के क्रोध का पारा मतदान के दिन तक बड़ा रहता है, या मध्य अवस्था में आकर ठंडा पड़ जाता है,
सरदारपुर नगर का यह चुनावी रण त्रिशंकु स्थिति में पहुंचता है,
या एकाकी मार्ग पकड़कर आगे बढ़ता है,
समय का चक्र जैसे-जैसे घूमेगा नगर के चुनाव अत्यधिक रोमांचक होते जाएंगे,
ज्ञात रहे धार जिले की मतदाता प्रतिशत के हिसाब से सबसे छोटी नगर परिषद सरदारपुर नगर परिषद है,
वहीं कुछ किंग मेकर कह रहे हैं कि हमारे पास चुनाव जीतने की तिकड़म है,
चुटकी बजाते ही,
हम अपनी परिषद सरदारपुर में बैठा देंगे,
और भी रोचक समाचारों के साथ,
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,
आपके साथ आप बने रहिए हमारे साथ….