धर्मेंद्र श्रीवास्तव……….
नगर परिषद सरदारपुरजैसे-जैसे नामांकन की तारीख निकट आ रही है,
वैसे -वैसे सरदारपुर नगर परिषद चुनाव रोमांचक होता जा रहा है,
जहां एक और दोनों बड़ी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को अधिकृत करती दिखाई दे रही है, वही बागियों के तेवर तीखे होते नजर आ रहे हैं, नगर में चर्चा है ,उन प्रत्याशियों के बीच भी जिन्हें भीतराघात करके पार्टी के छूट मैया नेताओं ने हार का रास्ता दिखाया था,
उन पिछली बार हारे प्रत्याशियों ने भी अब कमर कस ली है,
छूट भैया नेताओं को धूल चटाने की,
(जिन नेताओं ने अपनी ही पार्टी के साथ भीतराघात करके विपक्षी पार्टी की परिषद बना दी थी)
नगर में 1 से लेकर 15 वार्ड में दोनों ही पार्टियों से बागी होकर वह नेता जिन्हें पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी नियुक्त नहीं किया है,
निर्दलीयों के रूप में पर्चा भरेंगे,
और दोनों ही मुख्य पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ देंगे,
इन निर्दलीय प्रत्याशियों में एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी अपने अपने वार्ड में सामाजिक सरोकार के माध्यम से अच्छा खासा वजूद रखते हैं,
नामांकन की अंतिम तिथि के साथ ही नगर में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या दोनों ही पार्टियों को आश्चर्यचकित करने वाली होगी,
नगर का मतदाता भी मौन होकर मतदान के दिन की प्रतीक्षा कर रहा है ,
परिषद के पिछले कालखंड में पिछली परिषद को अपना अमूल्य मत देकर सरदारपुर नगर का मतदाता पिछले 5 वर्षों से अपने आप को ठगा ठगा महसूस कर रहा है,
अब बारी आई है,
अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने की,
नगर के मतदाता ने अब जो ठान रखा है,
वह मतों की गिनती वाले दिन ही पता चलेगा कि सरदारपुर नगर परिषद का चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है,
या सीधा खड़ा ही रह जाता है….”’
और भी रोमांचक खबरों के साथ मध्य प्रदेश दर्शन आपके साथ,
आप सभी बने रहिए मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल के साथ…….”
Home Uncategorized निर्दलीय प्रत्याशियों का झुंड, बिगाड़ेगा अधिकृत प्रत्याशियों का गणित…… (सरदारपुर नगर परिषद)