आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लिखेंगे विकास की नई इबारत – दिलीप मकवाना

ग्रामीण विधायक मकवाना एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल सैलाना के अध्यक्ष नियुक्त

रतलाम। जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा से विधायक दिलीप मकवाना को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य शासन द्वारा जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत गठित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें विधायक श्री मकवाना को ऐसे सभी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जहां अधिक संख्या में आदिवासी निवास करते है, उन गांवों में विकास की गंगा बहाने के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

विधायक श्री मकवाना के अध्यक्ष नियुक्त होने से उनसे जुड़े सभी प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है। विधायक श्री मकवाना को यह दायित्व सोपे जाने से उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद जी शर्मा, आदिम जाति कल्याण विकास मंत्री मीना सिंह, प्रभारी मंत्री,
रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर,जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे सहित पार्टी और संगठन के सभी वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विधायक श्री मकवाना की नियुक्ति के बाद अब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में में विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी। दरअसल उक्त क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा राशि जारी की जाएगी, उक्त योजना के माध्यम से क्षेत्र के नागरिक लाभांवित होंगे |