मुन्ना भैया,ले चले गांव की ओर !

“मिलेट्स” खाओ मस्त रहो
मोदी का भी यही मैसेज”

रितेश मेहता नई दिल्ली

तीन साल से करोना के मंडराते काले बादलों के बीच संजीवनी बनी मात्र और मात्र मजबूत “इम्युनिटी”। इस शब्द से बच्चे, बूढे और जवान सभी वाकिफ है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उर्फ “मुन्ना भैया” ने इस संक्रमण काल मे मिलेट्स (मोटे आटे के व्यजनों) के प्रमोशन की बहुआयामी पहल की है।

दो दिन पहले अपने मंत्रालय की ओर से संसद में सर्वदलीय नेताओ के भोज की मेजबानी की। तो गुरुवार को अपने सरकारी आवास तीन कृष्ण मेनन मार्ग पर प्रत्रकारो के लिए भी मिलेट्स के व्यंजनों का भोज आयोजित किया।

खुले लॉन में दिल्ली की सरसराती ठंड में मीठी-मीठी धूप में इन चटपटे व्यंजनों का लुफ्त गांव की याद तरोताजा करता रहा।

जहाँ जलोढा रोटी,रागी रोटी, रागी डोसा, बाजरे का केक,खीर ,हलवा सहित मोटे आटे के व्यंजन थे।

दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद विपक्षी दलों के नेताओ के साथ दोपहर भोज पर मिलेट्स फूड का प्रोमोशन किया था। तो भाजपा सांसदों को भी स्वस्थ रहने का मंत्र देते हुए मिलेट्स यानी मोटा अनाज खाने की सलाह दी थी। साथ ही आम लोगो के बीच इसे बढ़ावा देने की सलाह दी थी।

खैर खाटी जमीनी नेता केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश भाजपा खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में “मुन्ना भैया ” के नाम से पहचाने जाने वाले तोमर की यह पहल “इम्युनिटी” की डिमांड के दौर में रंग ला सकती है।